Last Updated:
Club Football World Cup के सेमीफाइनल में पेरिस सेंट जर्मन यानी PSG ने रियाल मैड्रिड को 4-0 से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई. अब खिताबी मुकाबला रविवार देर रात साढ़े 12 बजे PSG और चेल्सी के बीच होगा.
Kylian Mbappe
हाइलाइट्स
- रियाल मैड्रिड को हराकर फाइनल में PSG
- चेल्सी और PSG में होगी खिताबी टक्कर
- यूरोपियन टीम ही होगी क्लब फुटबॉल वर्ल्ड कप चैंपियन
रुइज ने छठे मिनट में और ओसमान डेम्बेले ने नौवें मिनट में डिफेंडर राउल असेंशियो और एंटोनियो रुडिगर की गलतियों का फायदा उठाकर गोल दागे, इसके बाद 24वें मिनट में रुइज ने जवाबी हमले में स्कोर 3-0 कर दिया. पीएसजी की तरफ से गोंकालो रामोस ने 87वें मिनट में एक और गोल किया.
अपना पहला यूरोपीय खिताब जीतने के बाद पीएसजी अब रविवार को होने वाले फाइनल में विश्व चैंपियन बनने के लिए मैदान पर कदम रखेगा.
पीएसजी की रियाल मैड्रिड पर इस बड़ी जीत ने चैंपियंस लीग के फाइनल की याद भी ताजा कर दी। उसने तब इंटर मिलान को 5-0 से हराया था.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें