आज जब खेलेंगे गिल, धकधक करेगा हमारा दिल! 1595 दिन बाद फिर आया मिस्टर डेंजर

आज जब खेलेंगे गिल, धकधक करेगा हमारा दिल! 1595 दिन बाद फिर आया मिस्टर डेंजर


Last Updated:

Jofra Archer vs Shubman Gill: 30 वर्षीय आर्चर की यह वापसी टेस्ट क्रिकेट में 1596 दिनों बाद हो रही है. उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला था.

शुभमन गिल vs जोफ्रा आर्चर

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल और जोफ्रा आर्चर की सीधी टक्कर
  • शुभमन को दो बार आउट कर चुके हैं जोफ्रा आर्चर
  • भारत के ही खिलाफ था जोफ्रा का आखिरी टेस्ट मैच
लॉर्ड्स: चार साल के लंबे ब्रेक के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जोफ्रा आर्चर से इंग्लैंड को भारी उम्मीद है. एजबेस्टन में 336 रन की एकतरफा हार से पांच मैच की टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है. 1595 दिन बाद वापसी कर रहे आर्चर से शुभमन गिल को बचकर रहना होगा.

भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड
दरअसल, जोफ्रा ने अपना आखिरी टेस्ट 2021 में भारत के ही खिलाफ खेला था. उस सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को शुरुआती स्पैल में आउट कर इंग्लैंड को चेन्नई में जीत दिलाने की नींव रखी थी.

लॉर्ड्स में खतरनाक साबित होंगे
जोफ्रा आर्चर की रफ्तार और उछाल लॉर्ड्स जैसे मैदान पर और भी खतरनाक हो जाती है. इसी मैदान पर उन्होंने 2019 में अपने टेस्ट डेब्यू में दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट लिए थे. आर्चर की पहले टेस्ट में हेडिंग्ले में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन अंगूठे की चोट के कारण बाहर होना पड़ा. उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड में जरूर चुना गया था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.

इंजरी के चलते बाहर चल रहे थे
आर्चर ने अब तक इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं, इसमें 2019 की एशेज सीरीज में दो बार छह विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है, जो उनकी पहचान बन गया था.

काउंटी चैंपियनशिप से की वापसी
हाल ही में जोफ्रा आर्चर ने काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की ओर से डरहम के खिलाफ खेलते हुए रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी की थी, उन्होंने पहली पारी में 18 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया, जो पिछले चार साल में उनका पहला फर्स्ट क्लास मैच था.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

आज जब खेलेंगे गिल, धकधक करेगा हमारा दिल! 1595 दिन बाद फिर आया मिस्टर डेंजर



Source link