आप ऐसा कैसे कर सकते हैं…. महेंद्र सिंह धोनी को दिल्ली के वकील ने दी चुनौती, जानें पूरा मामला

आप ऐसा कैसे कर सकते हैं…. महेंद्र सिंह धोनी को दिल्ली के वकील ने दी चुनौती, जानें पूरा मामला


Last Updated:

महेंद्र सिंह धोनी ‘कैप्टन कूल’ नाम को ट्रेडमार्क कराना चाहते हैं, लेकिन वकील आशुतोष चौधरी ने आपत्ति दर्ज की है. चौधरी का तर्क है कि यह शब्द अनोखा नहीं है और अन्य कप्तानों के लिए भी इस्तेमाल हुआ है.

धोनी को चुनौती

हाइलाइट्स

  • महेंद्र सिंह धोनी ‘कैप्टन कूल’ नाम को ट्रेडमार्क कराना चाहते हैं.
  • वकील आशुतोष चौधरी ने धोनी की ट्रेडमार्क अर्जी पर आपत्ति दर्ज की है.
  • अब मामला ट्रेडमार्क विभाग के पास है, निर्णय का इंतजार है.
रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ‘कैप्टन कूल’ के नाम से जाना जाता है. अब धोनी इस नाम को ट्रेडमार्क कराना चाहते हैं. यानि कानूनी रूप से सिर्फ अपने नाम के इस्तेमाल करने का अधिकार चाहते हैं.  लेकिन इस पर कानूनी अड़चन आ गई है. दिल्ली के वकील आशुतोष चौधरी ने इस पर आपत्ति दर्ज कर दी है.

दरअसल धोनी ने “कैप्टन कूल” नाम को अपने लिए ट्रेडमार्क कराने की अर्जी दी है. अगर यह मंजूर हो जाता है, तो कोई दूसरा व्यक्ति या कंपनी इस नाम का बिजनेस या विज्ञापन में इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. लेकिन वकील आशुतोष चौधरी ने कहा है कि यह शब्द कोई नया या अनोखा नहीं है.

क्या है वकील का तर्क
उनका कहना है कि “कैप्टन कूल” सिर्फ धोनी के लिए नहीं, बल्कि कई और कप्तानों को भी कहा गया है – जैसे श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा. इसके अलावा “द वॉल” (राहुल द्रविड़) और “गॉड ऑफ क्रिकेट” (सचिन तेंदुलकर) जैसे शब्द भी लोगों ने बनाए हैं, लेकिन इन्हें ट्रेडमार्क नहीं किया गया. चौधरी ने यह भी कहा कि इस तरह के शब्द खेल और संस्कृति से जुड़े होते हैं, और इन पर किसी एक व्यक्ति का हक नहीं होना चाहिए. इसलिए उन्होंने मांग की है कि धोनी की ट्रेडमार्क अर्जी को खारिज कर दिया जाए.

आगे क्या होगा?
अब यह मामला ट्रेडमार्क विभाग के पास है. अगर धोनी की अर्जी मंजूर नहीं होती, तो वह “कैप्टन कूल” नाम को अपने ब्रांड की तरह नहीं चला पाएंगे. लेकिन अगर अर्जी मंजूर हो गई, तो यह नाम सिर्फ धोनी के लिए कानूनी रूप से सुरक्षित हो जाएगा. यह विवाद अब क्रिकेट प्रेमियों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि “कैप्टन कूल” धोनी की पहचान से जुड़ा है.

Manish Kumar

मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब…और पढ़ें

मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब… और पढ़ें

homejharkhand

आप ऐसा कैसे कर सकते हैं…. महेंद्र सिंह धोनी को दिल्ली के वकील ने दी चुनौती



Source link