Last Updated:
Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर में 4 जुलाई से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. बुधवार को दिनभर रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर एक घंटे की तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए.
सागर जिले से करीब 60 किलोमीटर दूर बारायठा के पास तेज बारिश होने से एक नाले के ऊपर से पानी बहने लगा. पानी के सैलाब में एक चौपहिया वाहन बह गया. इसमें सवार तीन युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई.

मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिले के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बाकी हिस्सों में भी बूंदाबांदी होने की संभावना है.

सागर जिले में इस वर्षा सीजन में अभी तक 370.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. जिले में स्थापित वर्षामापी केंद्रों के रिकॉर्ड के अनुसार, एक जून से अब तक राहतगढ़ केंद्र पर सर्वाधिक 523.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है.

देवरी क्षेत्र में भी एक घंटे की मूसलाधार बारिश से सुखचैन नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसकी वजह से एक मगरमच्छ पुल से होते हुए नगरपालिका कार्यालय में घुस गया. वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर वापस नदी में छोड़ा.

अच्छी बारिश होने के बाद अब खरीफ का सीजन लगभग समाप्ति की ओर आ गया है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि किसान 12 जुलाई तक सोयाबीन और मक्का की बुवाई कर लें और वे 20 जुलाई तक मूंग-उड़द की बुवाई कर सकते हैं.

अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केंद्रों में एक जून से अब तक सागर केंद्र में 333.3 मिमी, जैसीनगर में 284.8 मिमी, राहतगढ़ में 523.2 मिमी और बीना में 276.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.

वहीं खुरई में 352.8 मिमी, मालथौन में 291.5 मिमी, बंडा में 411.4 मिमी, शाहगढ में 372.8 मिमी, गढ़ाकोटा में 414.0 मिमी, रहली में 404.4 मिमी, देवरी में 349.6 मिमी और केसली में 435.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

स्थानीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अभी 15 जुलाई तक लगातार इसी तरह की बारिश देखने को मिलेगी. इसको लेकर लगातार अपडेट किया जा रहा है.