उज्जैन में पैसों के विवाद में दोस्त की हत्या: कालिदास उद्यान में सिर कुचला, पुलिस ने 5 घंटे में दो आरोपियों को पकड़ा – Ujjain News

उज्जैन में पैसों के विवाद में दोस्त की हत्या:  कालिदास उद्यान में सिर कुचला, पुलिस ने 5 घंटे में दो आरोपियों को पकड़ा – Ujjain News


उज्जैन के कालिदास उद्यान में एक कबाड़ी व्यवसायी की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मदीना कॉलोनी निवासी राजा सिमरैया (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने पांच घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

.

घटना 9 जुलाई की शाम की है। राजा अपने दोस्त अमन और अजीमुद्दीन के साथ कालिदास उद्यान गया था। वहां अमन ने राजा से पैसे उधार मांगे। राजा के मना करने पर विवाद हो गया। अमन और अजीमुद्दीन ने पहले राजा के सिर पर गमला मारा। फिर एक बड़े पत्थर से उसके सिर को कुचल दिया। राजा की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। मुखबिरों से जानकारी जुटाई। साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद जूना सोमवारिया निवासी अमन (25) और जानसापुरा निवासी अजीमुद्दीन (19) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

एसपी प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देश पर एएसपी नीतेश भार्गव और सीएसपी राहुल देशमुख के मार्गदर्शन में विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में थाना प्रभारी गगन बादल समेत क्राइम ब्रांच के अधिकारी शामिल थे।



Source link