Last Updated:
Anaya Bangar documentary: लड़का से लड़की बनी क्रिकेटर आनाया बांगड़ ने बड़ा ऐलान किया है. टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ की बेटी अनाया ने हाल में जेंडर चेंज कराया था.वह पहले लड़का था जिसका नाम आर्यन …और पढ़ें
अनाया बांगड़ ने अपने फैंस से पूछा है कि क्या वो तैयार हैं.
हाइलाइट्स
- अनाया बांगड़ की डॉक्यूमेंट्री उनके यूट्यूब चैनल पर दिखाई जाएगी
- अनाया ने इसका ऐलान सोशल मीडिया पर किया है
- अनाया पहले आर्यन बांगड़ थे जिन्होंने जेंडर चेंज कराया है
अनाया बांगड़ (Anya Bangar) ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपने ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री के आने को लेकर बड़ा ऐलान किया है.अनाया ने खुद की एक फोटो और एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह अस्पताल में हैं. उन्होंने फोटो का कैप्शन लिखा, ‘एक और कदम… अपनी पहचान के और करीब.’डॉक्यूमेंट्री जल्द आ रही है. तैयार हो? अनाया ने हाल में भारत में ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और ट्रेकियल शेव की सर्जरी कराई है.उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई. ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन ने उनकी शारीरिक बदलाव की प्रक्रिया को और आगे बढ़ाया है जबिक ट्रेकियल शेव सर्जरी गले की हड्डी को नरम करने के लिए की जाती है.
‘सर्जरी को लेकर वह जितनी खुश थीं उतनी ही नर्वस भी थीं’
अनाया ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें उन्होंने बताया कि उनकी डॉक्यूमेंट्री जल्द ही उन्हीं के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च होगी. उन्होंने सर्जरी करने वाले डॉक्टर तेलांग और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद कहा है. वीडियो में अनाया ने सर्जरी के दौरान अपनी फिलिंग्स के बारे में भी बताया है. अनाया ने कहा कि सर्जरी को लेकर वह जितनी खुश थीं उतनी ही नर्वस भी थीं.
अंडर-16 में यशस्वी जायसवाल के साथ खेल चुकी हैं अनाया बांगड़
अनाया बांगड़ की पहचान संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बागड़ के रूप में थी.लेकिन बाद में वह लड़का से लड़की बन गई. पिछले साल आनाया ने अपने जेंडर ट्रासंफॉर्मेशन की जर्नी का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. उन्होंने हार्मोनल रिप्लेसमेंट सर्जरी कराई हैं. अनाया बनने से पहले आर्यन इंग्लैंड में काउंटी क्लब से क्रिकेट खेल चुके हैं. वह अंडर 16 में यशस्वी जायवाल के साथ भी क्रिकेट खेल चुके हैं.इसके अलावा इंग्लैंड में लंकाशायर के स्थानीय क्लब से खेल चुके हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें