ऑटोग्राफ लेने आई लड़की को दे बैठा दिल, गलियों के लगाए चक्कर, फिर रचाई शादी

ऑटोग्राफ लेने आई लड़की को दे बैठा दिल, गलियों के लगाए चक्कर, फिर रचाई शादी


Last Updated:

Sunil Gavaskar Marshneil Mehrotra Love Story: सुनील गावस्कर की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. उन्होंने ऑटोग्राफ लेने आई लड़की को अपना दिल दे दिया.ये लड़की कानपुर से स्टेडियम में मैच देखने आई थी. जिसके बाद गावस्कर न…और पढ़ें

सुनील गावस्कर और मार्शलीन की लव स्टोरी फिल्मी है.

हाइलाइट्स

  • ऑटोग्राफ लेने गावस्कर के पास आई थीं मार्शलीन
  • कानपुर की गलियों में गावस्कर ने खूब चक्कर लगाए
  • गावस्कर और मार्शलीन ने 1974 में शादी कर ली
नई दिल्ली. सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अपनी शानदार बैटिंग से कई मैचों में टीम को यादगार जीत दिलाई. टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10000 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले गावस्कर को दुनिया उनके क्रिकेट रिकॉर्ड के लिए जानती है. लिटिल मास्टर ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए जो आज भी अटूट है. गावस्कर की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. उन्होंने अपना दिल ऑटोग्राफ लेने आई लड़की को दे दिया था. उस समय वो लड़की स्टेडियम में मैच देखने आई थी. गावस्कर मार्शलीन मेहरोत्रा को देखते ही उनपर फिदा हो गए. वो उस लड़की के लिए कानपुर की गलियों में कई दिन तक चक्कर काटते रहे. बाद में दोनों ने शादी कर ली.

मार्शलीन मेहरोत्रा (Marshneil Mehrotra) कानपुर की रहने वाली हैं. उनके पिता वहीं पर चमड़ा कारोबारी थे. मार्शलीन और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की पहली मुलाकात साल 1973 में स्टेडियम में हुई. उस समय मार्शलीन दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थीं. मैच में लंच ब्रेक के दौरान गावस्कर स्टूडेंट्स गैलरी में खड़े थे. मार्शलीन ने जब गावस्कर को इतने करीब देखा तो वो ऑटोग्राफ के लिए उनके पास चली गईं. मार्शलीन अपने दोस्तों के साथ दिल्ली में मैच देखने के लिए स्टेडियम गई थीं. बताया जाता है कि गावस्कर ने ऑटोग्राफ देने के साथ साथ अपना दिल भी मार्शलीन को दे दिया. उस वक्त मार्शलीन को नहीं पता था कि गावस्कर उन्हें मन ही मन पसंद करने लगे थे.

लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, कौन होगा बाहर, गावस्कर ने बताया नाम

स्टेडियम में मार्शलीन को देखने के बाद गावस्कर ने उनके बारे में पता लगावाया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मार्शलीन को देखने के बाद सुनील गावस्कर कानपुर तक चले गए. कई अखबारों ने छापा था कि सुनील गावस्कर अपनी प्रेमिका से मिलने कानपुर जाते थे और अपने दोस्त अजय गुप्ता के घर ठहरते थे. उन्होंने मार्शलीन की गलियों में चक्‍कर भी लगाए. साल 1974 में एक इंटरव्यू में गावस्कर के दोस्त अजय गुप्ता ने बताया था कि कैसे गावस्कर ने उन्हें अपने और मार्शलीन के रिश्ते के बारे में बताया था और उनसे कानपुर में आयोजित होने वाले मैच के लिए मार्शलीन की फैमिली के लिए टिकटों का इंतजाम करने को कहा था. गावस्कर क्रिकेटर नहीं पहलवान बनना चाहते थे.लेकिन बाद में अपने मामा माधव मांत्री की भारतीय टीम की जर्सी से वो काफी प्रेरित हुए और क्रिकेट उनका जूनुन बन गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील गावस्कर ने कानपुर में मार्शलीन को उनकी फैमिली मेंबर के सामने ही शादी के लिए प्रपोज़ किया था. बताया जाता है कि कानपुर में होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए गावस्कर ने मार्शलीन की फैमिली को स्टेडियम में बुलाया था.मैच के बाद उन्होंने मार्शलीन को प्रपोज़ किया. मार्शलीन की फैमिली भी शादी से राजी हो गई. 23 सितंबर, 1974 को गावस्कर और मार्शलीन ने शादी कर ली.गावस्कर और मार्शलीन शादी के दो साल बाद 1976 में एक बेटे के पैरेंट्स बने.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

ऑटोग्राफ लेने आई लड़की को दे बैठा दिल, गलियों के लगाए चक्कर, फिर रचाई शादी



Source link