कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में बंदरी गांव के पास चावल से भरा ट्रक ऑटो को बचाने के प्रयास में पलट गया। हादसे में ट्रक चालक सुरक्षित है।
.
घटना बसाड़ी-बड़वारा मार्ग पर हुई। ट्रक की नंबर प्लेट यूपी 70 सीटी 1655 थी। चालक संजय कोल, जो मैहर के चंदिया के रहने वाले हैं, चावल लेकर चंदिया जा रहे थे। बंदरी गांव के पास सामने से आ रहे ऑटो को बचाने की कोशिश में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
हादसे के बाद कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से जल्द ही यातायात सामान्य हो गया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।