ऑटोरिक्शा को बचाने में पलटा चावल से भरा ट्रक: कटनी के बड़वारा की घटना, ड्राइवर सुरक्षित – Katni News

ऑटोरिक्शा को बचाने में पलटा चावल से भरा ट्रक:  कटनी के बड़वारा की घटना, ड्राइवर सुरक्षित – Katni News


कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में बंदरी गांव के पास चावल से भरा ट्रक ऑटो को बचाने के प्रयास में पलट गया। हादसे में ट्रक चालक सुरक्षित है।

.

घटना बसाड़ी-बड़वारा मार्ग पर हुई। ट्रक की नंबर प्लेट यूपी 70 सीटी 1655 थी। चालक संजय कोल, जो मैहर के चंदिया के रहने वाले हैं, चावल लेकर चंदिया जा रहे थे। बंदरी गांव के पास सामने से आ रहे ऑटो को बचाने की कोशिश में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

हादसे के बाद कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से जल्द ही यातायात सामान्य हो गया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link