कटनी के बरही में आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहा घायल: बकरियां चराने के दौरान चपेट में आया; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट – Katni News

कटनी के बरही में आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहा घायल:  बकरियां चराने के दौरान चपेट में आया; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट – Katni News



अस्पताल में एडमिट घायल कमलभान यादव।

कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम एक चरवाहे पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई। घटना ग्राम निपनिया में हुई। बकरियां चराने गए 30 वर्षीय कमलभान यादव इस हादसे में घायल हो गया।

.

कमलभान अपनी बकरियों को चराने जंगल की ओर गए थे। इस दौरान मौसम अचानक खराब हो गया। तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली सीधे कमलभान पर गिरी।

आसाराम यादव के पुत्र कमलभान को परिजन और ग्रामीण तत्काल बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार कमलभान की स्थिति स्थिर है। उन्हें फिलहाल निगरानी में रखा गया है। स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशी चराने वालों को खराब मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।



Source link