सुनील गावस्कर को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है. सुनील गावस्कर का आज जन्मदिन है और वह 76 साल के हो गए हैं. सुनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था. सुनील गावस्कर जब भारतीय टीम के कप्तान थे, तब कपिल देव को उन्होंने टीम से बाहर कर दिया था. करोड़ों भारतीय फैंस के लिए सुनील गावस्कर अचानक विलेन बन गए थे. सुनील गावस्कर ने 1976 से 1985 तक सभी फॉर्मेट्स में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. सुनील गावस्कर की कप्तानी में कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर और रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं.
कपिल देव को गावस्कर ने किया टीम से बाहर
भारत ने जब कपिल देव की कप्तानी में 1983 का वर्ल्ड कप जीता था तो सुनील गावस्कर उस टीम का हिस्सा थे. 1984 में हालांकि सुनील गावस्कर और कपिल देव के रिश्तों में दरार पड़ गई थी. सुनील गावस्कर और कपिल देव से जुड़ा सबसे बड़ा विवाद 1984 में हुआ था, जब इस ऑलराउंडर को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था. भारत ने इस टेस्ट मैच को 8 विकेट से जीता था.
करोड़ों भारतीय फैंस के लिए विलेन बन गए थे लिटिल मास्टर
सुनील गावस्कर उस समय भारतीय टीम के कप्तान थे. बताया गया कि कपिल देव को दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बल्ले से खराब प्रदर्शन के कारण सुनील गावस्कर के कहने पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया था. कोलकाता में दर्शकों ने सुनील गावस्कर को मैदान पर उतरते ही हूट करना शुरू कर दिया. मैच को कुछ देर के लिए रोकना भी पड़ा था.
क्या था पूरा मामला?
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘जहां तक कपिल देव का सवाल है, यह एक अफवाह है जो बहुत लंबे समय से फैलाई जा रही है. मैंने कपिल देव को हटाने का प्रस्ताव नहीं रखा था. मैं भारतीय कप्तान के तौर पर चयन समिति का हिस्सा था और भारतीय कप्तान होने के नाते मैं चयन समिति में शामिल हो सकता हूं, लेकिन मेरे पास वोटिंग का अधिकार नहीं है. कपिल को हटाने का प्रस्ताव किसी और ने (एक अन्य चयनकर्ता ने) रखा था. मैं इतना मूर्ख नहीं हूं कि अपने एकमात्र मैच-विजेता खिलाड़ी को बाहर कर दूं.’