Last Updated:
SRH vs HCA: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि वह हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में फैले भ्रष्टाचार और टिकट घोटाले से बेहद परेशान हैं और इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
काव्या मारन की शिकायत पर हिरासत में लिए गए हैदराबाद क्रिकेट संघ अध्यक्ष
हाइलाइट्स
- हैदराबाद क्रिकेट संघ में घोटालों की गूंज
- काव्या मारन की शिकायत पर HCA अध्यक्ष गिरफ्तार
- मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टिकट घोटाले पर कसा तंज
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पुलिसिया कार्रवाई के बारे में अपनी राय देते हुए कहा:
यह परेशान करने वाला है… मैं हैदराबाद क्रिकेट संघ में जारी भ्रष्टाचार और टिकट घोटाले से बेहद परेशान हूं. खेल हमेशा उन लोगों से बड़ा होता है जो इसे खेलते या चलाते हैं. उन्होंने क्रिकेट के लिए कुछ नहीं किया है. यह समिति वैसा व्यवहार नहीं कर रही थी जैसा अधिकारियों को करना चाहिए. यहां तक कि अदालत के आदेशों का भी सम्मान नहीं कर रही थी. पिछले साल वे लीग मैच आयोजित किए बिना ही स्थलों का चयन कर रहे थे. यह शर्मनाक है…
तेलंगाना सीआईडी (CID) ने बीती रात (9 जुलाई) हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जगन मोहन राव और तीन अन्य पदाधिकारियों को आईपीएल 2025 के दौरान टिकट घोटाले के आरोप में हिरासत में लिया था.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने आरोप लगाया था कि 27 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले जगन मोहन राव ने एक कॉर्पोरेट बॉक्स को जबरन बंद करवा दिया और टीम से 20 अतिरिक्त पास की मांग की. यह HCA, फ्रैंचाइजी और BCCI के बीच हुए त्रिपक्षीय समझौते का उल्लंघन था, जिसके अनुसार संघ को 4000 कॉम्प्लिमेंट्री टिकट मिलते हैं.
काव्या मारन ने की थी शिकायत
तेलंगाना सीआईडी ने ये कार्रवाई सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइजी की उस शिकायत पर की थी, जिसमें कहा गया था कि हैदराबाद क्रिकेट संघ मुफ्त टिकट और पास के लिए लगातार धमकाता है. इस ‘ब्लैकमेलिंग’ को रोकने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद से मदद मांगी गई थी. बाद में इन आरोपों पर कार्रवाई करते हुए तेलंगाना सरकार ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए और CID ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें