क्रिकेट के ‘भगवान’ का लॉर्ड्स में सम्मान…बोले- सफर पूरा हो गया

क्रिकेट के ‘भगवान’ का लॉर्ड्स में सम्मान…बोले- सफर पूरा हो गया


Last Updated:

Sachin Tendulkar’s painting unveiled at Lord’s Museum: सचिन तेंदुलकर ने भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर घंटी बजाकर मुकाबले की आधिकारिक शुरुआत की.उन्होंने लॉर्ड्स के एमसीसी म्यूजियम में अपने पोर्ट्रेट का अनावरण किया. इस मौके पर सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी मौजूद थीं.

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले गुरुवार को लॉर्ड्स के एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) म्यूजियम में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के चित्र (पोर्ट्रेट) का अनावरण किया गया. यह पोर्ट्रेट स्टुअर्ट पियर्सन राइट ने 18 वर्ष पहले अपने घर पर ली गई एक तस्वीर से बनाया है. यह पोर्ट्रेट इस वर्ष के अंत तक एमसीसी संग्रहालय में रहेगा और उसके बाद इसे पवेलियन में लगाया जाएगा.

Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar portrait unveiled MCC Museum, Sachin Tendulkar Lords Bell, Sachin Tendulkar rings LORDS Bell, Sachin Tendulkar unveiled portrait, सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर लॉर्ड्स म्यूजियम

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले गुरुवार को लॉर्ड्स के एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) म्यूजियम में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के चित्र (पोर्ट्रेट) का अनावरण किया गया. यह पोर्ट्रेट स्टुअर्ट पियर्सन राइट ने 18 वर्ष पहले अपने घर पर ली गई एक तस्वीर से बनाया है. यह पोर्ट्रेट इस वर्ष के अंत तक एमसीसी संग्रहालय में रहेगा और उसके बाद इसे पवेलियन में लगाया जाएगा.

Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar portrait unveiled MCC Museum, Sachin Tendulkar Lords Bell, Sachin Tendulkar rings LORDS Bell, Sachin Tendulkar unveiled portrait, सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर लॉर्ड्स म्यूजियम

बयान जारी कर कहा गया, ‘जैसे-जैसे काम आगे बढ़ा, पियर्सन राइट का दृष्टिकोण भी बदलता गया और अंततः घिसे हुए एल्युमीनियम पर तेल की चित्रकारी के साथ यह समाप्त हुआ. इसमें अमूर्त पृष्ठभूमि तेंदुलकर की कालातीतता को दर्शाती है, जो किसी युग तक सीमित नहीं है.’ पियर्सन राइट ने इससे पहले कपिल देव, बिशन सिंह बेदी और दिलीप वेंगसरकर के चित्र बनाए हैं.

Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar portrait unveiled MCC Museum, Sachin Tendulkar Lords Bell, Sachin Tendulkar rings LORDS Bell, Sachin Tendulkar unveiled portrait, सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर लॉर्ड्स म्यूजियम

सचिन तेंदुलकर ने बयान में कहा, ‘यह बहुत बड़ा सम्मान है। भारत ने जब 1983 में विश्व कप जीता था, तब लॉर्ड्स से मेरा पहला परिचय हुआ था. मैंने हमारे कप्तान कपिल देव को ट्रॉफी उठाते देखा. उस पल ने क्रिकेट में मेरे सफर को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.आज जब पवेलियन में मेरा पोर्ट्रेट लगाया गया है, तो ऐसा लग रहा है जैसे मेरा सफ़र पूरा हो गया हो. जब मैं अपने करियर के बारे में सोचता हूं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. यह वाकई खास है.’

Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar portrait unveiled MCC Museum, Sachin Tendulkar Lords Bell, Sachin Tendulkar rings LORDS Bell, Sachin Tendulkar unveiled portrait, सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर लॉर्ड्स म्यूजियम

बयान में कहा गया है, ‘लॉन्ग रूम गैलरी खेल जगत की सबसे पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित गैलरी है. क्लब में वर्तमान में लगभग 3,000 तस्वीरें हैं, जिनमें से लगभग 300 पोर्ट्रेट हैं.’ पियर्सन राइट ने कहा, ‘यह स्पष्ट था कि एमसीसी नहीं चाहता था कि यह पोर्ट्रेट मेरे द्वारा बनाए गए भारतीय क्रिकेट से जुड़े पिछले चित्रों के समान प्रारूप में हो, इसलिए इस चित्र के साथ एक नया दृष्टिकोण अपनाया गया। मैंने इसमें सचिन के सिर पर अधिक ध्यान केंद्रित किया.’

Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar portrait unveiled MCC Museum, Sachin Tendulkar Lords Bell, Sachin Tendulkar rings LORDS Bell, Sachin Tendulkar unveiled portrait, सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर लॉर्ड्स म्यूजियम

सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत से पहले 5 मिनट तक प्रतिष्ठित घंटी बजाई. सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों को नमस्ते करने और फिर उनका अभिवादन स्वीकार करने के बाद पांच मिनट तक घंटी बजाई. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बातचीत करते नजर आए.

Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar portrait unveiled MCC Museum, Sachin Tendulkar Lords Bell, Sachin Tendulkar rings LORDS Bell, Sachin Tendulkar unveiled portrait, सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर लॉर्ड्स म्यूजियम

लॉर्ड्स में किसी भी टेस्ट से पहले घंटी बजाने की परंपरा 2007 से शुरू हुई थी. सचिन से पहले सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भारतीय इस परंपरा को निभा चुके हैं. साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेंदुलकर को सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. मुंबई के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीनों प्रारूपों में 34,357 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज हैं.

homesports

क्रिकेट के ‘भगवान’ का लंदन में सम्मान…बोले- सफर पूरा हो गया



Source link