गुरुपूर्णिमा पर पशुपतिनाथ मंदिर में संतों ने कराई आरती: सांसद-विधायक ने की सामूहिक पूजा, कलेक्टर ने श्रावण माह की तैयारियों का जायजा लिया – Mandsaur News

गुरुपूर्णिमा पर पशुपतिनाथ मंदिर में संतों ने कराई आरती:  सांसद-विधायक ने की सामूहिक पूजा, कलेक्टर ने श्रावण माह की तैयारियों का जायजा लिया – Mandsaur News


मंदसौर में गुरुपूर्णिमा पर गुरुवार की शाम गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष पूजन का आयोजन किया गया। मैनपुरीया आश्रम के चैतन्य महाराज के साथ सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक विपिन जैन और कलेक्टर अदिति गर्ग सहित कई गणमान्य लोगों ने पूजा-अर्च

.

मस्तरामजी महाराज और संत प्रत्यक्षानन्दजी महाराज ने आरती संपन्न कराई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर और जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

गुरुपूर्णिमा के दिन पशुपतिनाथ मंदिर में सामूहिक पूजन हुआ।

कलेक्टर ने श्रावण माह की तैयारियां देखीं पूजन के बाद कलेक्टर अदिति गर्ग ने मंदिर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रावण माह की तैयारियों की समीक्षा की। मंदिर में पार्किंग व्यवस्था के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर निर्माण एजेंसी को मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। मंदिर प्रांगण में शेड की तत्काल मरम्मत के आदेश दिए। साथ ही परिसर में ग्राउंड वर्क, फ्लोरिंग, लाइटिंग और थिएटर निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया।



Source link