रिटायर्ड टीचरों को माला पहनाकर और शॉल-श्रीफल भेंट किए गया।
बालाघाट के उत्कृष्ट स्कूल के विद्यामूर्ति सभागार में गुरुवार को गुरुपूर्णिमा पर खास कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में नौ सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया।
.
रामकृष्ण मिशन के पंकज कटरे ने मुख्य वक्ता के रूप में गुरु की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मां बच्चे की पहली गुरु होती है। स्कूल में टीचर बच्चे को ज्ञान देने के साथ उसके भविष्य का निर्माण करते हैं। इसलिए शिक्षकों को पूज्यनीय माना जाता है।
रिटायर्ड टीचरों का हुआ सम्मान
स्कूल प्राचार्य शरद ज्योतिषी ने सेवानिवृत्त शिक्षक बी.एन. सोनी, रामकुमार ज्योतिषी, अलका बिसेन, अमिता तुरकर, एस.पी. ज्योतिषी, राजलक्ष्मी नायडू, एस.के. श्रीवास्तव, बी.एल. राणा और एस.के. मिश्रा का सम्मान किया। उन्हें माला पहनाकर और शॉल-श्रीफल भेंट किए गया।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक डॉ. पूनम मिश्रा, शिव उके, कौशलेंद्र थोटे, उमाशंकर पटले, लकेश साहु, रंजना तिवारी सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।