हरदा| डॉ. बीआर अंबेडकर उत्कृष्ट स्कूल में बुधवार से दो दिनी गुरु पूर्णिमा उत्सव शुरू हुआ। पहले दिन निबंध प्राचीन काल में प्रचलित गुरुकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति में प्रभाव विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की। वहीं जिला संस्कृत प्रकोष्ठ प्रभारी व
.
कार्यक्रम में शोभा राय, श्रीलता कुट्टी, नितिन सोनी, हरीश सिसोदिया, सोनाली पारोचे, शीतल श्रीवास्तव, सुरभि यादव, धर्मेंद्र, ललित ओनकर, ओमप्रकाश लोखंडे, नारायण सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।