ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के चर्चित भंवरपुरा गैंगरेप कांड में 21 साल के डकैत जंडेल सिंह गुर्जर सहित 3 को उम्र कैद की सजा मिली है. पॉक्सो स्पेशल कोर्ट ने ये सजा सुनाई. डकैत के साथ उसका साथ देने वाले आरोपी संजीव गुर्जर, आकाश गुर्जर को भी उम्रकैद की सजा हुई है. बता दें कि ये घटना 30 जनवरी 2024 को भंवरपुरा गांव में हुई थी. यहां एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. डकैत जंडेल सिंह गुर्जर ने नाबालिग के माता-पिता को बंधक बनाकर मासूम से ज्यादती की ती.
डकैत जंडेल सिंह 5 अप्रैल 2024 से ग्वालियर जेल में बंद है. अब पॉक्सो विशेष न्यायालय ने इस मामले के तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही पीड़ित बच्ची को 5 लाख की राशि देने का भी आदेश दिया गया है.
जानें क्यों कोर्ट ने केस में लापरवाही के लिए पुलिस को फटकारा
पीड़िता की उम्र के लिए जन्म प्रमाणपत्र और मार्कशीट की बाजाए आधार कार्ड पेश किया
डकैत से बरामद हथियार के बारे में कलेक्ट्रेट से जानकारी नहीं ली गई थी
जानें 30 जनवरी 2024 को हुआ क्या था
बता दें कि शिवपुरी से भंवरपुरा मजदूरी के लिए आए एक आदिवासी परिवार आया था. उनके साथ उनकी नाबालिग बेटी भी थी. 3 बदमाशों ने 30 जनवरी 2024 की रात मां-पिता और भाई पर पहले कट्टा अड़ाया. फिर 15 साल की नाबालिग के साथ उनके सामने ही गैंगरेप किया. मामला सामने आने के बाद जमकर राजनीति भी हुई थी. अब ग्वालियर की विशेष न्यायालय ने आरोपी जंडेल गुर्जर, संजीव गुर्जर और आकाश गुर्जर को दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. इतना ही नहीं कोर्ट ने हर आरोपी पर अलग-अलग धाराओं में जुर्माना भी लगाया है.
शिवपुरी से एक परिवार मजदूरी की तलाश में भंवरपुरा इलाके में आया था. माता-पिता के अलावा घर में 6 साल का बेटा और 15 साल की बेटी भी थे. बात 30 जनवरी 2024 की रात की है. नाबालिग बच्ची अपने छोटे भाई को टॉयलेट कराने के लिए घर से बाहर मैदान में लेकर गई थी. तभी उनके घर के बाहर खड़े 3 युवकों की नजर उस पर पड़ी. एक आरोपी ने पीड़िता के भाई को रोका. बच्चे चिल्लाने लगे तो माता-पिता घर से बाहर निकले. इसके बाद आरोपियों ने माता-पिता के साथ मारपीट की. फिर एक आरोपी ने माता-पिता और भाई पर कट्टा अड़ा दिया. फिर नाबालिग के साथ ज्यादती की. घटना के बाद परिवार काफी डर गया था. फिर किसी तरह पुलिस से मामले की शिकायत उन्होंने की. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस भी हरकत में आई. जांच के बाद पुलिस ने जंडेल सिंह, संजीव गुर्जर और आकाश गुर्जर की पहचान की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.