घरों से रोटी-भाजी के टिक्कर लेकर मंदिर पहुंचे भक्त: नरसिंहपुर के झौंतेश्वर आश्रम में चातुर्मास्यव्रत का शुभारंभ, 5 हजार श्रद्धालु हुए शामिल – Narsinghpur News

घरों से रोटी-भाजी के टिक्कर लेकर मंदिर पहुंचे भक्त:  नरसिंहपुर के झौंतेश्वर आश्रम में चातुर्मास्यव्रत का शुभारंभ, 5 हजार श्रद्धालु हुए शामिल – Narsinghpur News



नरसिंहपुर जिले के परमहंसी गंगा आश्रम झौंतेश्वर में गुरु पूर्णिमा के मौके पर पर द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज ने चातुर्मास्यव्रत अनुष्ठान का शुभारंभ किया। गुरुवार को अनुष्ठान की शुरुआत भगवान चंद्रमौलीश्वर और श्री यं

.

इसके बाद भगवान स्वरूपेश्वर महादेव और गुरुदेव का अभिषेक किया गया। शंकराचार्य ने श्री माता राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर में मां भगवती की पूजा और आरती की। गुरु पूर्णिमा पर झौंतेश्वर आश्रम में तकरीबन 5 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किया।

गुरु व्यास पूजन के साथ चातुर्मास्य व्रत का लिया संकल्प

शंकराचार्य जी ने गुरु व्यास पूजन के साथ चातुर्मास्य व्रत का संकल्प लिया। श्रद्धालुओं ने महाराज की पादुका का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समाधि मंदिर स्थित प्रवचन पंडाल में चातुर्मास समारोह समिति के सदस्यों ने उनका पादुका पूजन और माल्यार्पण किया।

घरों से रोटी और भाजी के टिक्कर लेकर मंदिर पहुंचे

साईंखेड़ा के धूनी वाले दादा के दरबार में भी तकरीबन 2 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। स्थानीय परंपरा मुताबिक, भक्त घरों से रोटी और भाजी के टिक्कर लेकर मंदिर पहुंचे। इन टिक्करों को धूनी वाले दादा को भोग स्वरूप चढ़ाया गया। बाद में इसे महाप्रसादी के रूप में भक्तों में वितरित किया गया।

कार्यक्रम में विद्वानों के उद्बोधन के साथ श्रद्धालुओं को शंकराचार्य के प्रवचनों का फायदा मिला। सभी भक्तों ने विशाल भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।



Source link