छात्रा की चोटी काट बोला- जो करना है कर लेना: शिक्षक की अनिवार्य सेवानिवृत्ति, 10 महीने बाद टीचर पर की कार्रवाई – Ratlam News

छात्रा की चोटी काट बोला- जो करना है कर लेना:  शिक्षक की अनिवार्य सेवानिवृत्ति, 10 महीने बाद टीचर पर की कार्रवाई – Ratlam News


रतलाम में 5वीं कक्षा की बच्ची की चोटी काटने वाले शिक्षक को सेवानिवृत्ति दी है। पिछले साल उसने शराब के नशे में उसने बच्ची की चोटी काटी थी। साथ में कहा था जो करना है कर लेना। करीब एक साल बाद आरोपी पर कार्रवाई की गई है।

.

रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने रावटी के प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 के सहायक शिक्षक वीरसिंह मईड़ा को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। शिक्षक ने 4 सितंबर 2024 को स्कूल में नशे की हालात में कक्षा 5वीं की छात्रा की चोटी काटी थी।

5 सितंबर 2024 को शिक्षक को निलंबित कर दिया था। शिक्षक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। विभागीय जांच के बाद आरोप सिद्ध होने पर गुरुवार देर शाम कलेक्टर राजेश बाथम ने शिक्षक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति की दीर्घ शास्ति से दंडित किया है।

इस तरह टीचर ने हाथ में कैंची लेकर छात्रा के बाल काटे थे।

टीचर ने कक्षा 5वीं की छात्रा की चोटी काटी थी। चोटी काटते हुए टीचर का वीडियो बनाने के दौरान टीचर ने कहा था कि जो करना है कर लेना। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शुरूआती जांच में ही टीचर को सस्पेंड कर दिया था। अब 10 माह बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है।

यह खबर भी पढ़ें टीचर ने काटी छात्रा की चोटी, बच्ची रोती रही

रतलाम में एक टीचर ने कैंची से छात्रा की चोटी काट दी। वह नशे में स्कूल पहुंचा था। पूरी खबर पढ़ें



Source link