जय-वीरू बन चुकी है गिल-पंत की जोड़ी, गजब लग रहा है दोनों का याराना

जय-वीरू बन चुकी है गिल-पंत की जोड़ी, गजब लग रहा है दोनों का याराना


Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया के विपरीत, जहाँ टीम बिखरी हुई और विभाजित दिख रही थी, इंग्लैंड में हालात बहुत अलग दिख रहे हैं. वे सीरीज़ जीतेंगे या नहीं, यह कोई नहीं जानता लेकिन हम यह ज़रूर देख रहे हैं कि यह एक टीम है जिसमें खिलाड़…और पढ़ें

गिल और पंत के एक पेज पर होने से हो रहा है टीम इंडिया को फायदा

लॉर्ड्स. पहले कप्तान का नितिश रेड्डी को नर्सरी एंड से गेंदबाजी कराना और फिर उपकप्तान का लेग साइड पर बेन डकेट का कैच पकड़ना इस बात की तरफ इशारा करता है कि हर बल्लेबाज के लिए कप्तान और उप कप्तान के पास प्लान है और ज्यादातर मौकों पर दोमों एक पेज पर रहते है. उप-कप्तान ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल के बीच की दोस्ती एक ऐसी टीम का केंद्रबिंदु है जिसकी सोच बिल्कुल अलग है एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत के बाद,पंत और उनकी टीम लॉर्ड्स में एक कदम और आगे जाना चाहती है जिसकी शुरुआत हो चुकी है.

लॉर्ड्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप कप्तान के सधे हुए शब्द इतने दृढ़ विश्वास और आत्मविश्वास के साथ कहे थे कि देखना बहुत अच्छा लगा. एजबेस्टन से पहले पंत ने कहा था कि टीम सीरीज़ बराबर करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी, और उन्होंने वैसा ही किया. अब उन्हें पता है कि इंग्लैंड कड़ी टक्कर देगा,और ऋषभ के साथ हुई संक्षिप्त बातचीत से यह स्पष्ट हो गया कि टीम बहुत आगे की नहीं सोच रही थी.कप्तान और उपकप्तान दोनों को पता है कि एजबेस्टन अब इतिहास बन चुका है और लॉर्ड्स वर्तमान है और वे मुकाबले के लिए तैयार हैं.

जय-वीरू बन चुके है गिल-पंत

शुभमन गिल और ऋषभ के बीच दोस्ती साफ़ दिखाई दे रही है और यह भारत के लिए बहुत अच्छा संकेत है. कप्तान और उप-कप्तान लगातार एक-दूसरे का समर्थन कर रहे हैं, और यह सकारात्मकता निश्चित रूप से बाकी खिलाड़ियों पर भी असर डालेगी. ऋषभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम मैदान पर और मैदान के बाहर दोस्त हैं और यहीं से विश्वास पैदा होता है. हमें उम्मीद है कि इससे बाकी खिलाड़ियों को मदद मिलेगी और हम एकजुट होकर खेलना जारी रख पाएंगे.ऑस्ट्रेलिया के विपरीत, जहाँ टीम बिखरी हुई और विभाजित दिख रही थी, इंग्लैंड में हालात बहुत अलग दिख रहे हैं. वे सीरीज़ जीतेंगे या नहीं, यह कोई नहीं जानता लेकिन हम यह ज़रूर देख रहे हैं कि यह एक टीम है जिसमें खिलाड़ी एक-दूसरे का पूरा साथ दे रहे हैं, और जैसा कि ऋषभ ने कहा, सीरीज़ अंत तक जा सकती है और भारत यहाँ प्रतिस्पर्धा करने आया है और यह साफ़ है वे जानते हैं कि यह एक ऐसी सीरीज़ है जो नई और युवा टीम के लिए माहौल तैयार कर सकती है.

इंग्लैड में जोड़ी रही है जानदार

गिल ने अपने प्रदर्शन के दम पर, एक मज़बूत नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने आपको स्थापित करने की राह में चल रहे है और फिलहाल भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित नज़र आ रहा है. लीड्स से लॉर्ड्स पहुंचने तक में कप्तान और उपकप्तान ने अपने बल्ले की धमक का एहसास सबको करा दिया है. दोनों सीरीज में रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाज है. शुभंमन गिल ने जहां 2 टेस्ट की 4 पारियों में 146.25 की औसक से 585 रन बना दिए है वहीं ऋषभ पंत ने 4 पारियों में 85 की ओसत से 342 रन बनाए है. दोनों शतक के मामले में भी नंबर 1-2 पर है . गिल ने 3 तो पंत ने 2 शतक लगाए है और इसमें कोई शक नहीं कि लॉर्ड्स की लड़ाई जीतने में दोनों का फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत अहम होगा.

homecricket

जय-वीरू बन चुकी है गिल-पंत की जोड़ी, गजब लग रहा है दोनों का याराना



Source link