Last Updated:
Miracle in Mahadeva Mandir: सावन शुरू होने से ठीक एक दिन पहले जबलपुर में एक चमत्कार देखा गया, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई.
हाइलाइट्स
- सावन से एक दिन पहले अजब गजब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
- बेलपत्र चढ़ाकर घंटी बजाते ही नाचने का वीडियो.
- शिवभक्त राम घंटी बजाता है, बेलपत्र दोबारा तांडव करना शुरू कर देती है.
दरअसल, जब भक्त सुबह शिव मंदिर में भोलेनाथ की आराधना करने पहुंचे. तब भक्तों ने जैसे ही घंटी बजाई, वैसे ही भोलेनाथ के सामने रखी बेलपत्र तांडव करने लगी. यह नजारा देख भक्तों की आंखें फटी की फटी रह गई. हालांकि भक्तों को कुछ अजीब से लगा. फिर एक बार भक्तों ने घंटी बजाई फिर से बेलपत्र ने भोलेनाथ को नमस्कार कर तांडव किया. जिसके बाद भक्त इसे चमत्कार मान रहे हैं.
पहले लगा हवा है लेकिन दूसरी बेलपत्र ने तोड़ा भ्रम!
हालांकि एक पल के लिए भक्तों को लगा कहीं हवा से बेलपत्र उड़ तो नहीं रही है, लेकिन भक्तों का यह भ्रम तब टूट गया, जब नजदीक में रखे फूल और अन्य बेलपत्र में कोई भी मूवमेंट नजर नहीं आ रहा. मतलब साफ है कि सारी बेलपत्र को छोड़ एक बेलपत्र भोलेनाथ के सामने तांडव कर रही है, जो भोलेनाथ को नमस्कार कर रही है. सावन के ठीक एक दिन की यह घटना, जबलपुर में चर्चा का विषय बन गई है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, शिवभक्त राम एक बार घंटी बजाते हैं. बेलपत्र मूवमेंट करती है. तब भी श्रद्धालुओं को भरोसा नहीं होता, इसके बाद श्रद्धालु शिवभक्त राम से एक बार फिर घंटी बजाने को कह रहे हैं, जैसे ही दोबारा घंटी बजती है. वैसे ही बेलपत्र भोलेनाथ के सामने तांडव करती है. हालांकि इसके बाद कोई अन्य श्रद्धालु घंटी बजाता है, तब कोई मूवमेंट नहीं होता… फिर जैसे ही दोबारा शिवभक्त राम घंटी बजाता है, बेलपत्र दोबारा तांडव करना शुरू कर देती है.
बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद श्रद्धालु जहां इसे एक तरफ चमत्कार बता रहे हैं और आस्था से जुड़ रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ अन्य लोगों को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा हैं.