जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: IGI एयरपोर्ट में 1,446 भर्ती; हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन में 361 वैकेंसी; दिल्‍ली में इंग्लिश मीडियम पढ़ाई अनिवार्य

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  IGI एयरपोर्ट में 1,446 भर्ती; हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन में 361 वैकेंसी; दिल्‍ली में इंग्लिश मीडियम पढ़ाई अनिवार्य


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 1,446 Posts In IGI; 361 Vacancies In Hydroelectric Power Corporation; Clothes Removed In School To Check For Periods

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एविएशन सर्विसेज में 1,446 पदों पर भर्ती की और नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 361 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात पीएम मोदी को मिलने वाले नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान की और टॉप स्टोरी में जानकारी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अनिवार्य किए गए इंग्लिश मीडियम सेक्शन की।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला

9 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने नामीबिया की राजधानी विंडहोक स्थित स्टेट हाउस में पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया।

राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने नामीबिया की राजधानी विंडहोक स्थित स्टेट हाउस में पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया।

  • बतौर प्रधानमंत्री, मोदी का ये 27वां इंटरनेशनल अवॉर्ड है।
  • नामीबिया में पीएम मोदी की ये पहली और किसी भारतीय प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा है।
  • 27 सालों बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री नामीबिया दौरे पर है।
  • इससे पहले 1998 में तत्कालीन PM अटल बिहारी वाजपेयी नामीबिया गए थे।
  • पीएम मोदी का 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 5 देशों- घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा खत्म हो गया है।
  • उन्हें पिछले 7 दिनों में 4 देशों ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा।

2. NVIDIA दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी​​​​

सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी NVIDIA एक बार फिर दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई।

जेनसन हुआंग (Jensen Huang) मल्टीनेशनल टेक कंपनी NVIDIA के CEO हैं।

जेनसन हुआंग (Jensen Huang) मल्टीनेशनल टेक कंपनी NVIDIA के CEO हैं।

  • 9 जुलाई को कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 343 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
  • मार्केट कैप के लिहाज से माइक्रोसॉफ्ट दूसरी और ऐपल तीसरी सबसे वैल्‍युएबल कंपनीज हैं।
  • NVIDIA के भारत में चार इंजीनियरिंग डेवलपमेंट सेंटर हैं, जो हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम और बेंगलुरु में स्थित हैं।

टॉप जॉब्स

1. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एविएशन सर्विसेज में 1,446 पदों पर भर्ती

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एविएशन सर्विसेज ने एयर ग्राउंड स्टाफ समेत अन्य के 1,446 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट igiaviationdelhi.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ : 12वीं पास
  • लोडर्स : 10वीं पास

आयु सीमा :

18 साल से लेकर 30 साल के बीच।

फीस :

  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ : 350 रुपए
  • लोडर्स : 250 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम के बेसिस पर

सैलरी :

  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ : 25000 रुपए प्रतिमाह
  • लोडर्स : 15000 – 25000 रुपए प्रतिमाह

2. NHPC में अप्रेंटिस के 361 पदों पर भर्ती

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) में अप्रेंटिस के 361 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार NHPC की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नाम पदों की संख्या
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 129
डिप्लोमा अप्रेंटिस 76
आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस 156

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : बीकॉम, बीएससी, बीटेक, बीई, एलएलबी, डिप्लोमा, आईटीआई, एमए,एमबीए,पीजीडीएम,पीजी डिप्लोमा

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 30 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।

सैलरी :

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 15,000 रुपए प्रतिमाह
  • डिप्लोमा अप्रेंटिस : 13,500 रुपए प्रतिमाह
  • आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस : 12,000 रुपए प्रतिमाह

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. स्‍कूल में पीरियड्स की जांच के लिए उतरवाए गए कपड़े

महाराष्‍ट्र पुलिस ने ठाणे के एक प्राइवेट स्‍कूल के प्रिंसिपल समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि स्‍कूल में कक्षा 5 से 10 तक की बच्चियों के कपड़े उतरवाकर चेकिंग की गई।

बच्चियों ने अपने पेरेंट्स को बताया कि स्‍कूल के टॉयलेट में खून के धब्‍बे मिले थे। जिसके बाद सभी लड़कियों को कन्‍वेंशन हॉल में बुलाया गया और प्रोजेक्‍टर पर इसकी तस्‍वीरें दिखाई गईं। इसके बाद लड़कियों से पूछा गया कि किस-किस को अभी पीरियड्स हो रहे हैं।

पेरेंट्स ने स्‍कूल के बाहर जमा होकर प्रिंसिपल पर पुलिस एक्‍शन की मांग की।

पेरेंट्स ने स्‍कूल के बाहर जमा होकर प्रिंसिपल पर पुलिस एक्‍शन की मांग की।

जिन लड़कियों ने ‘हां’ में जवाब द‍िया, उनकी उंगलियों के निशान लिए गए। वहीं, जिन लड़कियों ने ‘न’ में जवाब दिया, उन्‍हें बारी-बारी से टॉयलेट में ले जाकर एक एक के कपड़े उतरवाकर प्राइवेट पार्ट्स की जांच की गई। जब बच्चियों ने ये बात घर जाकर पेरेंट्स को बताई तो पेरेंट्स स्‍कूल के बाहर जमा हो गए और पुलिस के पास जाकर शिकायत की।

2. दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हर क्लास में एक इंग्लिश मीडियम का सेक्शन अनिवार्य

दिल्ली सरकार ने एकेडमिक ईयर 2025-26 से एक बड़े एजुकेशनल रिफॉर्म लागू करने की घोषणा की है। इसके तहत अब हर सरकारी स्कूल की प्रत्येक कक्षा में कम से कम एक इंग्लिश मीडियम का सेक्शन अनिवार्य रूप से शुरू किया जाएगा।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी। ये निर्णय सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में एजुकेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया।

इसके लिए स्कूलों को प्रॉपर इंग्लिश टीचिंग मैटेरियल उपलब्ध करानी होगी और पाठ्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालित करना होगा। इसके साथ ही, इन बदलावों को आधिकारिक रिकॉर्ड और UDISE पोर्टल में पब्लिश करना होगा, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुव्यवस्थित हो।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

—————————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link