टीकमगढ़ में 24 घंटे में 1.8 इंच बारिश
टीकमगढ़ में मानसून की सक्रियता से जिले में लगातार बारिश हो रही है। बुधवार दोपहर 2:30 बजे से शुरू हुई बारिश रात भर जारी रही। पिछले 24 घंटों में जिले में 45.6 मिलीमीटर (1.8 इंच) औसत बारिश दर्ज की गई।
.
बल्देवगढ़ तहसील में सर्वाधिक 75 मिलीमीटर (3 इंच) वर्षा हुई। अन्य क्षेत्रों में लिधौरा में 63, पलेरा में 58, जतारा में 46, खरगापुर में 40, टीकमगढ़ में 37, बड़ागांव धसान में 36 और मोहनगढ़ में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
1 जून से 9 जुलाई तक जिले में 562.1 मिलीमीटर (22.1 इंच) औसत बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 231.6 मिलीमीटर (9.01 इंच) वर्षा हुई थी। इस प्रकार इस वर्ष लगभग 13 इंच अधिक बारिश हुई है।
निरंतर बारिश से धसान नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। बुधवार रात 10 बजे बांध के 9 गेट खोलकर 540 घन मीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा गया।
जिले का कुल वार्षिक औसत 1000 मिलीमीटर (40 इंच) है। वर्तमान में टीकमगढ़ तहसील में 780, पलेरा में 772, मोहनगढ़ में 603, खरगापुर में 538, बल्देवगढ़ में 498, लिधौरा में 461, जतारा में 455 और बड़ागांव धसान में 390 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
