राजगढ़| शहर में मंगलवार से पूरी तरह थामी बारिश के कारण बुधवार को दिनभर गर्मी और उमस ने शहर वासियों को परेशान किया। सुबह से दोपहर तक निकली धूप के कारण दिन का तापमान दूसरे दिन भी 31 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। दोपहर से शाम तक बादलों की लुकाछिपी चलती र
.
आज बारिश का येलो अलर्ट: बुधवार रात से शुरु हुआ बारिश का यह सिलसिला आज भी जारी रहने की संभावना है। मौसम केंद्र भोपाल ने पूरे आज यानि गुरुवार को जिलेभर में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार गुरुवार को हल्की से मध्यम जबकि शुक्रवार को जिलेभर में भारी बारिश की संभावना है। उल्लेखनीय है जिले में इस बार मानसून शुरुआत से मेहरबान है जिले में अब तक औसत बारिश से करीब 30 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।