बारिश से नगर की सड़कों पर भरा पानी।
पन्ना जिले में मानसून की सक्रियता जारी है। गुरुवार की शाम को एक घंटे की तेज बारिश से नगर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई। जिले में पिछले 24 घंटों में 27.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
.
1 जून से अब तक जिले में कुल 457.8 मिमी बारिश हो चुकी है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 296.6 मिमी अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार पन्ना जिले में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों का बारिश का आंकड़ा भी उल्लेखनीय रहा।
शाम को हुई एक घंटे की बारिश से नगर की सड़कों पर जलभराव।
6 जुलाई को सिमरिया में सर्वाधिक 60.0 मिमी, 7 जुलाई को रैपुरा में 75.2 मिमी, 8 जुलाई को रैपुरा में 43.1 मिमी और 9 जुलाई को पन्ना में 33.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं।
तहसीलवार बारिश के आंकड़े
वर्षा मापी केंद्र के अनुसार, कई क्षेत्रों में बारिश का विवरण इस प्रकार है। पन्ना में 27.2 मिमी, देवेंद्रनगर में 31.0 मिमी, गुनोर में 36.0 मिमी और अमानगंज में 37.0 मिमी वर्षा हुई। पवई में 38.0 मिमी, सिमरिया में 30.0 मिमी, शाहनगर में 12.2 मिमी, रैपुरा में 16.1 मिमी और अजयगढ़ में 24.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।