युवती ने 9 जुलाई को वीडियो शेयर किया था। वीडियो गुरुवार को सामने आया।
मंदसौर में पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक युवती ने रील बनाई। इसके बाद उसने यह रील इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी।
.
वीडियो सामने आने के बाद विधायक विपिन जैन ने कहा कि भगवान की प्रतिमा के सामने ऐसी रील बनाना गलत है। प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
बताया जा रहा है कि युवती का नाम शीतल है। वह नीमच की रहने वाली है। बुधवार को उसने यह वीडियो बनाकर शेयर किया था।
मंदिर समिति के सचिव और एसडीएम रविंद्र परमार ने कहा कि फिलहाल हम युवती की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। पहचान होते ही कार्रवाई की जाएगी।
युवती ने रील इंस्टाग्राम पर शेयर की। श्रद्धालुओं
भाजपा प्रवक्ता ने कहा-यह आपत्तिजनक वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि धार्मिक स्थल श्रद्धा के केंद्र होते हैं। यहां से आपत्तिजनक रील वायरल होना आस्थावान लोगों को ठेस पहुंचाता है। इस विषय में कलेक्टर अदिति गर्ग से बात कर कार्रवाई करने की बात कहूंगा।
पुजारी ने कहा- मंदिर में रील बनाना अनुचित पुजारी राकेश भट्ट ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि पशुपतिनाथ मंदिर आस्था का केंद्र है। यहां दर्शन और मनोकामना के लिए आया जाता है, न कि फोटो और रील बनाने के लिए। ऐसी गतिविधियां यहां नहीं होनी चाहिए।

पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं को फोटो लेना प्रतिबंधित है।
श्रद्धालुओं ने कहा- मंदिर समिति लापरवाह श्रद्धालुओं ने मांग की है कि गर्भगृह में रील बनाने वाली युवती शीतल शर्मा पर कड़ी कार्रवाई हो। मंदिर के भीतर फोटो लेना भी प्रतिबंधित है, इसके बावजूद वीडियो सामने आना मंदिर समिति की लापरवाही को दर्शाता है।
गर्भगृह में रील बनाने का यह दूसरा मामला गौरतलब है कि गर्भगृह में रील बनाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले युवक तरुण नामदेव ने मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर फिल्मी गाने पर डांस करते हुए मंदिर के गर्भ ग्रह में वीडियो शूट करवाया था। लोगों ने इस हरकत को गलत बताया था। इसके बाद युवक ने मंदिर समिति से लिखित में माफी मांगते हुए वीडियो डिलीट कर दिया था।

युवक ने गर्भ ग्रह में फिल्मी गाने पर रील बनाकर शेयर की थी। बाद में उसे माफी मांगनी पड़ी थी।