पहले शुभमन की हुई महफिल में हुई आंखे चार, फिर मैदान पर हुआ उनका दीदार

पहले शुभमन की हुई महफिल में हुई आंखे चार, फिर मैदान पर हुआ उनका दीदार


Last Updated:

युवराज सिंह के इस इवेंट की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को एक ही फ्रेम में देखा जा सकता है. वहीं इस इवेंट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टीम इंडिया क…और पढ़ें

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की लंदन में हुए एक इवेंट की फोटो वायरल

लंदन. कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता, कभी ना कभी कहीं ना कहीं वो सबके सामने आ ही जाता है और आंखे जो दिल की जुबां होती है वो अक्सर सारी कहानी खुद ही बयां कर जाती है. लंदन में भी इस दिनों एक खिलाड़ी की आंखे और उसमें छुपी कहानी बहुत तेजी से वायरल हो रही है. ये आंखे हैं भारतीय कप्तान शुभमन गिल की और आंखों में बसने वाली कहानी भी क्रिकेट से सबंध रखत हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इस सीरीज के बीच ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने कैंसर फाउंडेशन YouWeCan के लिए लंदन में एक इवेंट रखा. युवराज सिंह के इस इवेंट में कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ पूरी टीम इंडिया पहुंचीं. वहीं इस इवेंट में वर्ल्ड क्रिकेट से जुड़े कई दिग्गज शामिल हुए. इवेंट में सचिन तेंदुलकर ने भी शिरकत की. सचिन अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर और बेटी सारा के साथ इस प्रोग्राम में आए थे. यहीं गिल और सारा को साथ देखा गया और यहीं से कहानी में एक नया मोड़ आ गया.

गिल के दिल का मामला है 

लंदन में हाल में ही सिक्सर किं युवराज सिंह के द्वारा एकआयोजित  इवेंट की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को एक ही फ्रेम में देखा जा सकता है. वहीं इस इवेंट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टीम इंडिया की प्रोग्राम में एंट्री हो रही है. इस वीडियो में शुभमन गिल सबसे आगे चलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं गिल के आते ही सारा तेंदुलकर अपने मोबाइल फोन का कैमरा ऑन कर लेती हैं और वीडियो बनाती हैं. सारा ने अपने फोन में पूरी टीम का वीडियो शूट किया. गिल और सारा को लेकर पहले भी खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इन मुलाकातों पर कोई बात नहीं की है. गिल की वायरल तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि जिसको वो देख रहे है उसके लिए उनकी आंखों में बेशुमार इमोशन छुपे हुए है.

गिल की अदा पर इंग्लैंड फिदा 

गिल का दिल भले ही किसी के पास हो पर तमाम फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का दिल वो पहले ही जीत चुके है. शुभमन अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ साथ जिस तरह से बतौर कप्तान अपने आपको सबके सामने रख रहे है वो कमाल है और इसीलिए हर कोई इंग्लैंड में उनका दिवाना हो चुका है. गिल की बढ़ती लोकप्रियता उनके ग्राफ के उपर जाने की कहानी खुद बयां कर रही है और ऐसे में उनका कोई ऐसा रिश्ता सामने आ जाए तो फिर आंखों में चमक आ जाना बहुत स्वाभाविक सी बात लगती है.

homecricket

पहले शुभमन की हुई महफिल में हुई आंखे चार, फिर मैदान पर हुआ उनका दीदार



Source link