कानून व्यवस्था सामान्य होने की स्थिति में आवेदन मंंजूर होगा।
सतना जिले में तैनात पुलिसकर्मी अब अपने जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ पर अवकाश ले सकेंगे। यह फैसला जिले के एसपी आशुतोष गुप्ता ने पुलिसकर्मियों के निजी जीवन और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है। उन्होंने इसे मानवीय नवाचार करार दिया है।
.
एसपी गुप्ता ने थाना प्रभारियों और अनुभाग अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा कि यदि क्षेत्र में कानून व्यवस्था सामान्य हो, और कोई पुलिसकर्मी अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर अवकाश का आवेदन करता है, तो उसे स्वीकृति दी जाए।
इससे थाना या पुलिस इकाई के कामकाज पर असर नहीं पड़ेगा, और कर्मी अपने परिवार संग खुशहाल समय बिता सकेंगे।
अवकाश से पुलिस परिवारों में लौटेगी मुस्कान सतना पुलिस अधीक्षक का यह निर्णय कई पुलिसकर्मियों के लिए राहतभरा साबित हो रहा है। अक्सर त्योहारी या पारिवारिक मौकों पर भी ड्यूटी में जुटे रहने वाले जवान अब अपने खास दिनों को अपने परिजनों के साथ मना सकेंगे।
इस पहल की जानकारी मिलते ही जिलेभर के पुलिस बल में खुशी का माहौल है। जवानों का कहना है कि एसपी का यह कदम सिर्फ काम ही नहीं, बल्कि भावनाओं की भी कद्र करने वाला है।