बड़वानी में नर्मदा नदी का जलस्तर चार दिन में डेढ़ मीटर बढ़ गया है। राजघाट पर नदी का जलस्तर अब 117.80 मीटर तक पहुंच गया है।
.
6 जुलाई को जलस्तर 116.50 मीटर था। जलस्तर बढ़ने से नया घाट फिर से डूबने लगा है। इससे पहले लगातार जलस्तर कम होने के कारण तट पर स्थित पुरानी रपट भी खुल गई थी।
वर्तमान में किनारे पर जमी गाद के कारण पानी मटमैला हो रहा है। इंटेकवेल से फिल्टर प्लांट तक मटमैला पानी पहुंच रहा है। पानी को साफ करने के लिए अधिक एलम का उपयोग किया जा रहा है। फिर भी नलों में मटमैला पानी आ रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में ऊपरी क्षेत्र में तेज बारिश और बांध से पानी छोड़े जाने से जलस्तर में और वृद्धि हो सकती है।
