मध्य प्रदेश में ओबीसी महासभा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बालाघाट में महासभा ने 13 प्रतिशत पदों पर लगाए गए होल्ड का विरोध किया।
.
उनकी मांग है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में पारित 27 प्रतिशत आरक्षण को लागू किया जाए।
गुरुवार को महासभा ने प्रेस वार्ता की। इसके बाद रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष मनीष राहंगडाले ने कहा कि 27 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पास होने के बावजूद सरकार ने 13 प्रतिशत पदों की नियुक्ति रोक रखी है।
इससे हजारों आवेदक परेशान हैं। कई आवेदक ओवरएज हो रहे हैं। अब वे नौकरी के लिए पात्र नहीं रहेंगे।
ओबीसी छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि सरकार ओबीसी वर्ग के साथ खिलवाड़ कर रही है। महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ ज्ञापन सौंपे गए।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द ही होल्ड नहीं हटाती है तो भोपाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
