ग्वालियर के मोहनपुर रोड स्थित बालाजी होटल में खाना खाने आए तीन बदमाशों ने बिल चुकाने से इनकार करते हुए होटल मालिक और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने न सिर्फ लात-घूंसों और प्लास्टिक के पाइप से हमला किया, बल्कि पिस्टल दिखाकर जान से मारने की ध
.
घटना 9 जून की रात 7 से 8 बजे के बीच की है, जबकि इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया। पीड़ित होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुरार थाना क्षेत्र के बालाजी होटल में तीन युवक कार से पहुंचे थे। उन्होंने खाना खाया, लेकिन बिल चुकाने की बजाय एक-दूसरे की ओर देखने लगे। जब कर्मचारियों ने पैसे मांगे तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और होटल मालिक समेत स्टाफ पर हमला कर दिया।
तीनों ने प्लास्टिक पाइप से पिटाई की और उनमें से एक युवक ने कमर से पिस्टल निकाल ली। उसने धमकाते हुए कहा – “अगर दोबारा पैसे मांगे, तो जान से मार देंगे।” इसके बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की शिकायत के बाद मुरार थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। सीएसपी राजीव जंगले के मुताबिक, तीन अज्ञात आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही उन्हें पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।