बुरहानपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के 7 कोर्स में एडमिशन शुरू: 13 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन; ITI-12वीं पास को सीधे दूसरे साल में मिलेगी एंट्री – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के 7 कोर्स में एडमिशन शुरू:  13 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन; ITI-12वीं पास को सीधे दूसरे साल में मिलेगी एंट्री – Burhanpur (MP) News



प्रवेश नियमों की जानकारी वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर देख सकते हैं।

बुरहानपुर के जीजामाता शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई है। महाविद्यालय में सात अलग-अलग कोर्स उपलब्ध हैं। इनमें सिविल, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग शामिल

.

प्राचार्य डॉ. दीपक शाह ने बताया कि छात्र 13 अगस्त तक अपनी पसंद के कोर्स में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह साढ़े 10 से शाम साढ़े 5 बजे तक चलेगी। 10वीं पास विद्यार्थी तीन साल के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

5 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा रजिस्ट्रेशन आईटीआई धारक और 12वीं पास छात्रों को सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश मिलेगा। इनका रजिस्ट्रेशन 5 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग छात्रों को फीस में छूट दी जाएगी। इन्हें छात्रवृत्ति का लाभ भी मिलेगा। प्रगति, समर्थ, सक्षम और पोस्ट मैट्रिक स्कीम के तहत 1.50 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति उपलब्ध है। प्रवेश नियमों की जानकारी वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर देख सकते हैं।



Source link