बैतूल में शुक्रवार को रोजगार मेला: 370 पदों पर भर्ती करेंगी 7 कंपनियां; ITI कॉलेज में सुबह 11 बजे से शुरुआत – Betul News

बैतूल में शुक्रवार को रोजगार मेला:  370 पदों पर भर्ती करेंगी 7 कंपनियां; ITI कॉलेज में सुबह 11 बजे से शुरुआत – Betul News



बैतूल की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) में 11 जुलाई को युवा संगम के तहत जिला स्तरीय रोजगार मेला लगेगा। जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेले में सात प्रतिष्ठित कंपनियां भर्तिया

.

भर्ती करने वाली कंपनियां और पद

  • मेधावी एस्पायर प्राइवेट लिमिटेड, पुणे: उत्पादन और गुणवत्ता के 100 पद
  • कुलोदय टेक्नो पैक प्राइवेट लिमिटेड, दमन: 100 पद
  • यशस्वी ग्रुप, भोपाल: 50 अप्रेंटिस
  • जेके बायो एग्रीटैक, भोपाल: 20 सेल्स एग्जीक्यूटिव
  • आरएफएमआई ग्रुप, भोपाल: विभिन्न पदों पर 120 भर्तियां
  • शक्ति मोटर्स: 25 पद
  • सीआईआई राहुल बजाज सेंटर, छिंदवाड़ा: 75 टेक्नीशियन

यह डॉक्युमेंट्स लाना जरुरी

उम्मीदवारों को आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र और रोजगार पंजीयन कार्ड लाना होगा। साथ ही 4 पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी और समग्र आईडी की फोटोकॉपी भी जरूरी है। विभिन्न पदों के लिए 8वीं से लेकर स्नातकोत्तर, आईटीआई और डिप्लोमा तक की योग्यता निर्धारित की गई है।



Source link