भिंड शहर में गुरुवार को बिजली आपूर्ति पांच घंटे के लिए बंद रहेगी। यह कटौती मेंटेनेंस और आरडीएसएस योजना के तहत नए बिजली उपकेंद्र के निर्माण कार्य के चलते की जा रही है। इस दौरान करीब 10 हजार की आबादी को बिजली नहीं मिलेगी।
.
बिजली कंपनी के मुताबिक, सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के कई इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 33 के.व्ही. इटावा रोड, मसूरी, फूप और प्रतापपुरा ओल्ड फीडर की सप्लाई बंद रहेगी। इनके साथ जुड़े 11 के.व्ही. फीडर भी बंद रहेंगे।
प्रभावित इलाके
- ऑफिसर कॉलोनी
- गोविंद नगर
- चंबल कॉलोनी
- कुशवाह कॉलोनी
- सिटी कोतवाली
- अटेर रोड
- इटावा रोड
- गोल मार्केट
- आर्य नगर
- फूप
- दीनपुरा
सुबह 11 बजे से पहले पूरे करें जरूरी काम बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि बिजली से जुड़े जरूरी काम सुबह 11 बजे तक पूरे कर लें। इसके बाद शाम 4 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी।
भविष्य में सुधरेगी सप्लाई अधिकारियों के मुताबिक, इस कटौती से जुड़ा कार्य भविष्य में लाभदायक होगा। इससे इन क्षेत्रों में फॉल्ट की समस्या कम होगी और बिजली सप्लाई पहले से बेहतर हो सकेगी।