भोपाल में खुला ऐसा स्कूल जहां पढ़ाए जाएंगे वेद-पुराण! CM मोहन यादव ने गुरूपूर्णिमा पर किया ऐतिहासिक ऐलान

भोपाल में खुला ऐसा स्कूल जहां पढ़ाए जाएंगे वेद-पुराण! CM मोहन यादव ने गुरूपूर्णिमा पर किया ऐतिहासिक ऐलान


Last Updated:

Sandipani School Inauguration Bhopal: CM मोहन यादव ने भोपाल में गुरूपूर्णिमा पर ‘सांदीपनि स्कूल’ की शुरुआत की. सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलकर अब भारतीय परंपरा से जोड़ा गया.

भोपाल सांदीपनि स्कूल न्यूज़

मनोज शर्मा/भोपाल: गुरूपूर्णिमा के खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में ‘कमला नेहरू सांदीपनि कन्या विद्यालय’ का शुभारंभ किया. यह भव्य स्कूल भवन शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा की ओर कदम माना जा रहा है.

सीएम राइज स्कूलों को नया नाम, अब होंगे ‘सांदीपनि स्कूल’

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में जिन स्कूलों को ‘सीएम राइज स्कूल’ के नाम से शुरू किया गया था, अब उन्हें नया नाम मिला है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया कि अब इन आधुनिक स्कूलों को ‘सांदीपनि स्कूल’ कहा जाएगा.

डॉ. यादव ने कहा कि हमने इन स्कूल भवनों का नाम महर्षि सांदीपनि के नाम पर रखा है, क्योंकि वो भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रतीक हैं. उनके गुरुकुल में 64 कलाएं, 14 विद्याएं, अठारह पुराण और चारों वेद पढ़ाए जाते थे. 5000 साल पहले भी उनके पास ऐसा अद्भुत शिक्षा तंत्र था, जो आज भी प्रेरणा देता है.

कमला नेहरू परिसर में कन्या विद्यालय की शुरुआत

राजधानी भोपाल के कमला नेहरू परिसर में तैयार इस भव्य कन्या विद्यालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. इसमें डिजिटल क्लासरूम, लाइब्रेरी, विज्ञान प्रयोगशालाएं और खेल के आधुनिक साधन मौजूद हैं.

कौन हैं महर्षि सांदीपनि?

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह सिर्फ नाम बदलने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह हमारी जड़ों से जुड़ने की पहल है. महर्षि सांदीपनि वही महान गुरु हैं, जिनके आश्रम में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने भी शिक्षा प्राप्त की थी.

सांदीपनि स्कूलों से शिक्षा में आएगा नया बदलाव

राज्य सरकार का मानना है कि सांदीपनि स्कूलों के ज़रिए विद्यार्थियों को भारतीय परंपरा और आधुनिकता का संगम मिलेगा. इन स्कूलों में न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता होगी, बल्कि सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों पर भी ज़ोर दिया जाएगा.

homemadhya-pradesh

CM मोहन यादव ने बदल डाली शिवराज की योजना! भोपाल में खुला पहला ‘सांदीपनि स्कूल’



Source link