Last Updated:
Sandipani School Inauguration Bhopal: CM मोहन यादव ने भोपाल में गुरूपूर्णिमा पर ‘सांदीपनि स्कूल’ की शुरुआत की. सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलकर अब भारतीय परंपरा से जोड़ा गया.
भोपाल सांदीपनि स्कूल न्यूज़
मनोज शर्मा/भोपाल: गुरूपूर्णिमा के खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में ‘कमला नेहरू सांदीपनि कन्या विद्यालय’ का शुभारंभ किया. यह भव्य स्कूल भवन शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा की ओर कदम माना जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में जिन स्कूलों को ‘सीएम राइज स्कूल’ के नाम से शुरू किया गया था, अब उन्हें नया नाम मिला है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया कि अब इन आधुनिक स्कूलों को ‘सांदीपनि स्कूल’ कहा जाएगा.
कमला नेहरू परिसर में कन्या विद्यालय की शुरुआत
कौन हैं महर्षि सांदीपनि?
सांदीपनि स्कूलों से शिक्षा में आएगा नया बदलाव