भोपाल में पत्नी से विवाद, पति ने सुसाइड किया: पत्नी के पड़ोसी के घर जाने से नाराज था पति, फांसी लगाकर दी जान – Bhopal News

भोपाल में पत्नी से विवाद, पति ने सुसाइड किया:  पत्नी के पड़ोसी के घर जाने से नाराज था पति, फांसी लगाकर दी जान – Bhopal News



भोपाल के एमपी नगर में रहने वाले दंपती के बीच विवाद हो गया। नाराज पत्नी पड़ोसी के घर चली गई। इससे गुस्साए पति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

.

पुलिस के मुताबिक शिवाजी नगर निवासी आशीष त्रिपाठी पुत्र अनिल त्रिपाठी (32) ट्रैवल्स में कार चलाता था। बुधवार की रात उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा गया था। इससे गुस्सा होकर पत्नी पड़ोसी के घर चली गई थी, तभी उसने अपने घर में फांसी लगा ली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार की दोपहर को पीएम के बाद बॉडी को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयानों के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।



Source link