आबकारी विभाग ने मऊगंज में दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया। मंगलवार और बुधवार को सेनुआ, नईगढ़ी, भैदा, पतुलखी, शंकरपुर और हटवा गांवों में छापेमारी की गई।
.
विभाग ने 10 लोगों के घरों से अवैध महुआ लाहन और हाथ भट्टी शराब बरामद की। आरोपियों में मोनिका प्रजापति, लालजी कोल, उर्मिला साकेत, बसंती केवट, नीतू साकेत, सबिता साकेत, गायत्री साकेत, सुरेश साकेत, सुशीला गुप्ता और राकेश साकेत शामिल हैं।
कार्रवाई में 2000 किलोग्राम महुआ लाहन और 59 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। जब्त सामग्री की कीमत लगभग 2.08 लाख रुपये आंकी गई है। आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के तहत 10 प्रकरण दर्ज किए हैं।
सहायक आबकारी आयुक्त, रीवा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई में परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक अदिति अग्रवाल और आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी, प्रदीप सिंह, अखिलेश शुक्ला तथा शुभम द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
