महाकाल के भक्तों को रेलवे का तोहफा, सावन महीने में चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें ट्रेन का नाम और टाइमिंग

महाकाल के भक्तों को रेलवे का तोहफा, सावन महीने में चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें ट्रेन का नाम और टाइमिंग


Last Updated:

Sawan Special Train Between Bhopal Ujjain: महाकाल के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सावन माह को देखते हुए, आज से भोपाल और उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन चालू हो गई है.

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार मे रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन के राजा भगवान महाकाल का दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं. 11 जुलाई से सावन मास शुरू होने वाला है. जिसमें श्रद्धालु की संख्या और बढ़ेगी.

उज्जैन

भगवान महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धांलुओ को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसके लिए शासन द्वारा कई इंतज़ाम किए जाते है. देखा जाता है. सबसे ज्यादा श्रद्धांलु ट्रेन के माध्यम से उज्जैन पहुंचते हैं.

उज्जैन

बता दें कि सावन मास में उज्जैन आने वाले श्रद्धांलु की संख्या हज़ारों से लाखों मे पहुंच जाती है. श्रद्धांलुओ को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए आज से रेल्वे ने उज्जैन और भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चालू कर दी है.

उज्जैन

भोपाल और उज्जैन के बीच रेलवे स्पेशल ट्रेन की शुरुआत आज से हो गईं है. बता दें कि भोपाल से रोज रात 2.15 बजे ट्रेन रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 7.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी. वहीं, उज्जैन से रात 9 बजे रवाना होकर 1.05 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

उज्जैन

बता दें कि यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, कालीसिंध, बेरछा, मक्सी और तराना स्टेशनों पर भी रुकेंगी. इससे भोपाल, सीहोर, शाजापुर और उज्जैन के यात्रियों को फायदा मिलेगा. सावन के चलते लाखों श्रद्धालुओं को ट्रेन का फायदा मिलेगा.

उज्जैन

अगर ट्रेन की गाड़ी संख्या की बात करें तो यह संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल आज से 31 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन रात 9 बजे चलेगी, जो तराना रोड पर रात 9.30 बजे पहुंचेंगी. इस तरह मक्सी में रात 9.45 बजे, बेरछा में रात 10.02 बजे, कालीसिंध में रात 10.15 बजे, अकोदिया में रात 10.35 बजे, शुजालपुर में रात 10.48 बजे, कालापीपल में रात 11.05 बजे, सीहोर में रात 11.36 बजे, संत हिरदाराम नगर में रात 12.40 बजे और भोपाल रेलवे स्टेशन पर रात 1.05 बजे पहुंचेंगी.

उज्जैन

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09314 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर 11 जुलाई से 1 सितंबर तक भोपाल से प्रतिदिन रात 2.15 बजे चलेगी. इसके बाद यह संत हिरदाराम नगर पर रात 2.38 बजे, सीहोर में रात 3.10 बजे, कालापीपल में रात 3.40 बजे, शुजालपुर में सुबह 4.20 बजे, अकोदिया में सुबह 5.40 बजे, कालीसिंध में सुबह 5.10 बजे, बेरछा में सुबह 5.25 बजे, मक्सी में सुबह 5.55 बजे, तराना रोड पर सुबह 6.20 बजे और उज्जैन में सुबह 7.20 बजे तक पहुंचेंगी. प्रत्येक स्टेशन पर ट्रेन 2-2 मिनट के लिए रुकेंगी.

उज्जैन

श्रद्धांलु की सुविधा के लिए अगर किराये की बात करे तो रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है और मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनुसार सामान्य श्रेणी का किराया लगेगा. कोच कंपोजीशन के अनुसार, गाड़ी में 7 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी सहित 09 कोच रहेंगे.

homemadhya-pradesh

महाकाल के भक्तों को रेलवे का तोहफा, सावन महीने में चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन!



Source link