यहां फर्जी तरीके से तैयार होते थे जाति प्रमाण पत्र
भिंड जिले के मालनपुर कस्बे में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का बड़ा मामला सामने आया है। बुधवार शाम प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने आराध्या ऑनलाइन नामक दुकान को सील कर दिया। दुकान संचालक रामू कुशवाह मौके से फरार हो गया, जबकि उसका भाई लखन कुशवाह पुल
.
जानकारी के अनुसार पवन झा नामक व्यक्ति ने 2021 में अपनी बेटी के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाया था। जब उसने दूसरे बच्चे के लिए प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया, तो दस्तावेजों की जांच में गड़बड़ी पाई गई। दस्तावेज उत्तर प्रदेश के निकले, जिससे आवेदन निरस्त कर दिया गया।
इस पर पवन ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। मामला गोहद एसडीएम पराग जैन के पास पहुंचा। जांच में सामने आया कि पहले बना प्रमाण पत्र भी सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है।
फर्जी हस्ताक्षर से हुआ फर्जीवाड़ा उजागर जांच में यह भी सामने आया कि प्रमाण पत्र पर संयुक्त कलेक्टर पुष्पा के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। इससे साफ हो गया कि दस्तावेज पूरी तरह फर्जी हैं।
दुकान सील, जांच जारी एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, मालनपुर थाना पुलिस, पटवारी और राजस्व अमले ने मौके पर पहुंचकर दुकान को सील कर दिया। पुलिस ने रामू कुशवाह की तलाश शुरू कर दी है, जबकि उसका भाई हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सभी दुकानों की होगी जांच प्रशासन ने कहा है कि मालनपुर क्षेत्र की सभी ऑनलाइन दुकानों की जांच कराई जाएगी। यदि कहीं और फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाते मिले, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।