Last Updated:
Virat Kohli इस ‘फंडरेजर’ कार्यक्रम के बीच में आए लेकिन स्पष्ट रूप से ‘शोस्टॉपर’ रहे. सारी निगाहें इंडियन क्रिकेट के इस रॉकस्टार पर ही टिकीं थीं.
युवराज सिंह के इवेंट में विराट कोहली
हाइलाइट्स
- युवराज सिंह के फंडरेजर प्रोग्राम में पहुंचे विराट कोहली का बयान
- मुझे जब युवी पा के कैंसर के बारे में पता लगा तो यकीन नहीं हुआ- विराट
- विराट ने टीम इंडिया में एंट्री और युवी से मिले स्नेह के बारे में भी बताया
भारतीय स्टार विराट कोहली ने इस दौरान कहा:
मैंने युवी पा को पहली बार बेंगलुरु में नॉर्थ जोन टूर्नामेंट के दौरान देखा था. भारत के लिए खेलना शुरू किया तो उन्होंने मुझे संभाला. फिर 2011 वर्ल्ड कप में जो उन्होंने किया, वह बेहद खास था. बाद में जब हमें उनके कैंसर के बारे में पता चला, वो एक झटका था, लेकिन उन्होंने जिस तरह से वापसी की, वो एक असली चैंपियन की निशानी है.
अपने टेस्ट करियर के संन्यास के बारे में बात करते हुए खूब हंसी मजाक किया. होस्ट गौरव कपूर ने जब कहा कि मैदान पर हमें आपकी कमी खलती है तो उन्होंने जवाब में कहा:
मैंने अभी दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी है. आपको पता है कि जब आप हर चार दिन में अपनी दाढ़ी रंगते हैं तो यह आराम करने का समय होता है.
हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम भी इस कार्यक्रम में मौजूद थी.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें