मेंडिस-निसंका की धुआंधार पारी से श्रीलंका ने पहले टी20 में मारी बाजी

मेंडिस-निसंका की धुआंधार पारी से श्रीलंका ने पहले टी20 में मारी बाजी


Last Updated:

Sri Lanka vs Bangladesh, 1st T20I Highlights: श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. पल्लेकल में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश की ओर से रखे गए 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते…और पढ़ें

कुसल मेंडिस ने श्रीलंका को पहले टी20 में दिलाई जीत.

नई दिल्ली. कुसल मेंडिस (73) और ओपनर पथुम निसंका (42) की धुआंधार पारी की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. श्रीलंका ने बांग्लादेश की ओर से रखे गए लक्ष्य को 6 गेंद बाकी रहते 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. पल्लेकल में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बांग्लादेश की टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका. सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार (13 जुलाई) को दांबुला में खेला जाएगा.

बांग्लादेश की ओर से रखे गए 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही. पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की ओपनिंग जोड़ी ने 4. 4 ओवर में पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी कर डाली.पथुम निसंका ने वनडे वाली शानदार फॉर्म को टी20 में भी जारी रखी. उन्होंने 16 गेंदों पर 42 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. कुसल परेरा ने 25 गेंदों पर 24 रन बनाए. वहीं कुसल मेंडिस ने 51 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए.

मेहदी हसन मिराज 23 गेंदों पर 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शमीम हुसैन ने 5 गेंदों पर नाबाद 14 रन की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से महीश तीक्ष्णा ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए वहीं थुसारा, शनाका और वेंडरसे के खाते में एक एक विकेट गया.

कुसल मेंडिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मौके पर मेंडिस ने कहा, ‘हां, मैंने लगातार दो शतक और एक अर्धशतक बनाए. पथुम की बदौलत मैं अपनी पारी संभाल पाया. विकेट धीमा और टर्निंग था, हमारे पास काफी गेंदें बची थीं, इसलिए मैंने अपना खेल धीमा कर दिया. मैंने पहले अपना स्वाभाविक खेल खेला, केजेपी (कुसल परेरा) ने अच्छा खेला और मैं अंत तक टिकना चाहता था.’

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

मेंडिस-निसंका की धुआंधार पारी से श्रीलंका ने पहले टी20 में मारी बाजी



Source link