Last Updated:
Sri Lanka vs Bangladesh, 1st T20I Highlights: श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. पल्लेकल में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश की ओर से रखे गए 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते…और पढ़ें
कुसल मेंडिस ने श्रीलंका को पहले टी20 में दिलाई जीत.
बांग्लादेश की ओर से रखे गए 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही. पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की ओपनिंग जोड़ी ने 4. 4 ओवर में पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी कर डाली.पथुम निसंका ने वनडे वाली शानदार फॉर्म को टी20 में भी जारी रखी. उन्होंने 16 गेंदों पर 42 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. कुसल परेरा ने 25 गेंदों पर 24 रन बनाए. वहीं कुसल मेंडिस ने 51 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए.
कुसल मेंडिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मौके पर मेंडिस ने कहा, ‘हां, मैंने लगातार दो शतक और एक अर्धशतक बनाए. पथुम की बदौलत मैं अपनी पारी संभाल पाया. विकेट धीमा और टर्निंग था, हमारे पास काफी गेंदें बची थीं, इसलिए मैंने अपना खेल धीमा कर दिया. मैंने पहले अपना स्वाभाविक खेल खेला, केजेपी (कुसल परेरा) ने अच्छा खेला और मैं अंत तक टिकना चाहता था.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें