मैहर की 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार: ड्राइवर को मामूली चोट, अमरपाटन और रामनगर के बीच गोरसी पहाड़ पर चढ़ते समय हादसा – Maihar News

मैहर की 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार:  ड्राइवर को मामूली चोट, अमरपाटन और रामनगर के बीच गोरसी पहाड़ पर चढ़ते समय हादसा – Maihar News


मैहर में गुरुवार शाम करीब 4 बजे एक कार 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसा अमरपाटन और रामनगर के बीच गोरसरी पहाड़ी पर हुआ।

.

कार चालक उमेश विश्वकर्मा (40) अपनी कार (MP 19 ZB 3469) से अमरपाटन से रामनगर की ओर जा रहे थे। गोरसरी पहाड़ी चढ़ते समय सामने से आ रही गाड़ी को रास्ता देने के दौरान उनकी कार सड़क से नीचे उतर गई। कार ने सड़क किनारे लगी लोहे की सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए खाई में छलांग लगा दी।

हादसे में कार दो बार पलटी और फिर सीधी हो गई। राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए चालक को कार से बाहर निकाला। उमेश को मामूली चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए अमरपाटन अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कार में रखा सामान दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर लिया।



Source link