हरदा में गुरुवार शाम साढ़े चार बजे नेहरू स्टेडियम के पास एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली में पीड़ित निखिल राजपूत की शिकायत पर प्रदीप विश्नोई और हिमांशु पंवार समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
.
सिटी कोतवाली टीआई प्रह्लाद सिंह मर्सकोले के अनुसार, गुरुवार सुबह आरोपियों का एक युवक से विवाद हुआ था। फरियादी निखिल उस समय उस युवक के साथ खड़ा था। इसी बात को लेकर आरोपी दो कारों में आए और निखिल पर हमला कर दिया।
पीड़ित निखिल ने बताया कि आरोपियों ने अभद्रता करते हुए उस पर हमला किया। इस हमले में उसके कंधे और पीठ पर चोटें आई हैं। आरोपियों ने भागते समय धमकी दी कि अगर उनके मामले में बीच में आया तो जान से मार देंगे।
पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत दर्ज किया गया है।