अधिकारियों ने बताया कि कार्य की प्रकृति के अनुसार समय में कमी या वृद्धि हो सकती है।
रतलाम के कस्तुरबा नगर क्षेत्र में चल रहे सिटी फोरलेन निर्माण कार्य के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा 10 जुलाई को दोपहर 12 से 2 बजे तक पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। इस कारण क्षेत्र की बिजली सप्लाई अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
.
इन क्षेत्रों में रहेगा असर बिजली कंपनी अधिकारियों के अनुसार, पोल शिफ्टिंग कार्य के दौरान इन इलाकों की सप्लाई प्रभावित रहेगी…
- कस्तुरबा नगर गली नंबर 1 से 5
- सज्जन मिल रोड क्षेत्र
- सज्जन मिल के पास
- सैलाना रोड फोरलेन
- आईटीआई
- अंबेडकर नगर
- श्रीराम मंदिर क्षेत्र
- त्रिवेदी आटा चक्की
- जवाहर नगर
- अन्य आसपास के क्षेत्र
समय बढ़ भी सकता है अधिकारियों ने बताया कि कार्य की प्रकृति के अनुसार समय में कमी या वृद्धि हो सकती है। फोरलेन निर्माण के चलते यह शटडाउन अस्थायी और आवश्यक है। निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे आवश्यक बिजली से जुड़े कार्य पहले से निपटा लें और सहयोग बनाए रखें।