रिश्तेदार ने ही ठग लिया! रिटायर्ड फौजी को यूं लगाया 3 करोड़ का चूना

रिश्तेदार ने ही ठग लिया! रिटायर्ड फौजी को यूं लगाया 3 करोड़ का चूना


Last Updated:

Jabalpur News: रिश्तेदार ने रिटायर्ड फौजी प्रहलाद कुमार सेन के घर के कागजात के आधार पर दो करोड़ रुपये का होम लोन ले लिया. जब प्रहलाद सेन को उनके मकान पर लोन लेने की जानकारी मिली, तो उन्होंने रिश्तेदार से इस बार…और पढ़ें

पुलिस रिटायर्ड फौजी के आरोपों की जांच कर रही है.

रिपोर्ट- पवन पटेल, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के गोराबाजार क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ तीन करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. मिली जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड फौजी का नाम प्रहलाद कुमार सेन है. उनके एक रिश्तेदार ने उनसे एक कंपनी में इंवेस्टमेंट के नाम पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ठग ली. उन्हें विश्वास में लेकर उनसे एक करोड़ 25 लाख रुपये लिए. इसके बाद उनके मकान का नामांकन करवाने का वादा करके मकान की रजिस्ट्री भी ले ली. फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जालसाज रिश्तेदार ने प्रहलाद कुमार सेन के घर के पेपर्स के आधार पर दो करोड़ रुपये का होम लोन भी ले लिया. जब प्रहलाद सेन को उनके मकान के नाम पर लोन लेने की जानकारी मिली, तो उन्होंने अपने रिश्तेदार से इस संबंध में बात की लेकिन जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने इसकी शिकायत गोहलपुर थाने में दर्ज कराई. बहरहाल पुलिस इस पूरे गड़बड़ झाले की जांच में जुट गई है.

500 छात्रों के फर्जी बैंक खाते खोलकर की 1800 करोड़ की ठगी! BAP MP का बड़ा आरोप, जानें क्या है आधार?

करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने इस बारे में कहा कि पीड़ित की ओर से गोहलपुर थाना प्रभारी को शिकायत दी गई थी. उसमें उन्होंने बताया कि गोहलपुर क्षेत्र में इनके एक रिश्तेदार रहते थे. उसने इनसे कंपनी में इंवेस्टमेंट करने के नाम पर कुछ नकद रुपये और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 1.25 करोड़ रुपये लिए थे. बाद में उनसे यह भी कहा कि वह अपनी मकान की रजिस्ट्री दे दें, वो नामांकन करा देगा. उन्होंने अपने मकान की रजिस्ट्री दे दी. आरोपी ने मकान की रजिस्ट्री पर दो करोड़ रुपये होम लोन भी ले लिया है. करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. थाना प्रभारी द्वारा जांच की जा रही है. आरोपों की सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

homemadhya-pradesh

रिश्तेदार ने ही ठग लिया! रिटायर्ड फौजी को यूं लगाया 3 करोड़ का चूना



Source link