Last Updated:
रेंज रोवर ने अपनी ब्लैक एसयूवी का खुलासा किया है, जो 2025 गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में डेब्यू करेगी. इसमें दुनिया का पहला “सेंसरी फ्लोर” सिस्टम और पिरेली पी जीरो टायर शामिल हैं.
हाइलाइट्स
- रेंज रोवर ने पेश की नई एसवी ब्लैक एसयूवी.
- एसयूवी में दुनिया का पहला “सेंसरी फ्लोर” सिस्टम.
- पिरेली पी जीरो टायरों का इंडस्ट्री में पहली बार होगा इस्तेमाल.
दुनिया का पहला “सेंसरी फ्लोर” सिस्टम
यह मॉडल दुनिया का पहला “सेंसरी फ्लोर” सिस्टम पेश करता है, जो खासतौर पर लंबे व्हीलबेस रेंज रोवर एसवी मॉडल पर उपलब्ध है. रेंज रोवर के बॉडी एंड सोल सीट्स (BASS) के साथ मिलकर, यह इमर्सिव टेक्नोलॉजी म्यूजिक या 6 वेलनेस प्रोग्रामों में से एक चूज करने का ऑप्शन देता है, वो भी सीधे उनके पैरों से.
मोनोक्रोमैटिक एलिगेंस का मास्टरक्लास
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, रेंज रोवर एसवी ब्लैक मोनोक्रोमैटिक एलिगेंस का मास्टरक्लास है. नारविक ग्लॉस ब्लैक एक्सटीरियर से लेकर डार्क 23-इंच अलॉय व्हील्स जैसे तमाम फीचर्स इसमें मौजूद हैं. यहां तक कि ग्रिल, बैज और ब्रेक कैलिपर्स को भी डार्क ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. अंदर, एबोनी नियर-एनिलाइन लेदर इंटीरियर, क्लीनर लुक के लिए सिंगल-पैनल सीट डिज़ाइन और अनोखे ब्लैक बिर्च वुड विनीयर का इस्तेमाल किया गया है. मूनलाइट क्रोम एक्सेंट और साटन ब्लैक सिरेमिक गियर शिफ्टर केबिन को एक शानदार फिनिश देते हैं.
पिरेली पी जीरो टायर
रेंज रोवर ने इंडस्ट्री में पहली बार पिरेली पी जीरो टायरों भी पेश किए हैं, जो 2025 के अंत में लाइनअप में डेब्यू करेंगे. ये हाई-परफॉर्मेंस टायर 70% से ज्यादा बायो-बेस्ड और रिसाइकल्ड मटेरियल से बने हैं, जिसमें एफएससी-अप्रूव्ड नेचुरल रबर और चावल के भूसे से मिली सिलिका शामिल है. हुड के नीचे, एसवी ब्लैक एक पावरफुल 615PS V8 इंजन से पावर्ड है.