Last Updated:
Five wickets in 5 balls: आयरलैंड के कर्टिस कैंफर लगातार 5 गेंद में 5 विकेट लेने वाले पहले दुनिया के पहले बॉलर बन गए हैं.
कर्टिस कैंफर ने लगातार 5 गेंद में 5 विकेट झटके.
हाइलाइट्स
- आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने रचा इतिहास.
- कैंफर ने लगातार 5 गेंद में 5 विकेट झटके.
- आयरलैंड के 111 मैच खेल चुके हैं कैंफर.
26 साल के कर्टिस कैंफर आयरलैंड के स्टार क्रिकेटर हैं. वे आयरलैंड के लिए 111 मैच खेल चुके हैं. इंटर प्रॉविंसियल टी20 टूर्नामेंट में वे मुंस्टर रेड्स के कप्तान हैं. उन्होंने गुरुवार को नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ रिकॉर्ड प्रदर्शन कर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया.
मुंस्टर रेड्स ने नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स को जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य दिया था. नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स ने इसके जवाब में एक समय 11.4 ओवर में 5 विकेट पर 86 रन बनाए थे. इसके बाद कैंफर का तूफान आया. उन्होंने 12वें ओवर की पांचवीं गेंदपर विल्सन और छठी गेंद पर ह्यूम को आउट किया. कर्टिस कैंफर ने इसके बाद 14वें ओवर की पहली तीनों गेंदों पर विकेट लिए. उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर मैक्ब्रायन को आउट कर हैट्रिक बनाई. कैंफर यहीं नहीं रुके. उन्होंने इसी ओवर की दूसरी गेंद पर हिल्टन और तीसरी गेंद पर जोश विल्स्न को बोल्ड कर नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की पारी का अंत कर दिया.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें