लड़कियों के चहेते बने वैभव, दीवनगी ऐसी कि 6 घंटे गाड़ी चलाकर मिलने पहुंच गईं

लड़कियों के चहेते बने वैभव, दीवनगी ऐसी कि 6 घंटे गाड़ी चलाकर मिलने पहुंच गईं


Last Updated:

Vaibhav Suryavanshi Female fan: लड़कियों के बीच क्रिकेटर्स की दीवानगी किससे छिपी है, लेकिन महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अभी से नेम-फेम के साथ-साथ फीमेल फैंस का प्यार भी पाने लगे हैं.

वैभव सूर्यवंशी से मिलने पहुंचीं दो युवतियां

हाइलाइट्स

  • 14 साल की उम्र में सुपरस्टार वाला स्टारडम
  • वैभव सूर्यवंशी से मिलने पहुंचीं दो फीमेल फैन
  • IPL के बाद इंग्लैंड में धमाल मचा रहे हैं वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी अब सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य की उम्मीद है. महज 14 साल की उम्र में आईपीएल सेंचुरी ठोककर धूम धड़ाका मचाने वाला बाएं हाथ का यह बल्लेबाज इंग्लैंड में भी छाया हुआ है. भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ जब वह बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ रहे थे तब दो लड़कियां उनसे मिलने को उतावली हुईं जा रहीं थीं.

जी हां! आपने बिलकुल ठीक सुना. महज 14 साल के वैभव अभी से लड़कियों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं. लड़कियों के बीच क्रिकेटर्स का क्या क्रेज होता है ये बताने की जरूरत नहीं. अब इस लिस्ट में राइजिंग सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शरीक हो चुका है.

राजस्थान रॉयल्स का पोस्ट
पांच मैच की यूथ वनडे सीरीज जीतने के बाद अब 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. इससे पहले दो युवा लड़कियां आन्या और रिवा वॉर्सेस्टर से 6 घंटे की लंबी यात्रा करके उनसे मिलने पहुंच गईं. राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है.

इंग्लैंड में वैभव की विस्फोटक बैटिंग
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में विस्फोटक खेल दिखाने वाले बिहार के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने इंग्लैंड में पांच यूथ वनडे मैच की सीरीज में कुल 355 रन बनाए. इस दौरान 174.02 के चौंकाने वाले स्ट्राइक रेट और 71 की औसत से उन्होंने 30 चौके और 29 छक्के भी उड़ाए.

आईपीएल में सबसे कम उम्र का शतकवीर
वैभव सूर्यवंशी इस साल की आईपीएल नीलामी में सबसे कम उम्र में टीम से जुड़ने वाले खिलाड़ी बने थे. डेब्यू पर ही उन्होंने पहली गेंद पर छक्के के साथ अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. इसके बाद उन्होंने महज 35 गेंदों में शतक लगाकर भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज आईपीएल शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

लड़कियों के चहेते बने वैभव, दीवनगी ऐसी कि 6 घंटे गाड़ी चलाकर मिलने पहुंच गईं



Source link