लंदन24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विंबलडन सेमीफाइनल हारने के बाद वर्ल्ड नंबर-1 एरिना सबालेंका इमोशनल हो गईं।
विमेंस टेनिस सिंगल्स में नंबर-1 रैंक बेलारूस की एरिना सबालेंका को विंबलडन सेमीफाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा। उन्हें अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा ने 3 सेट के सेमीफाइनल में हरा दिया। दूसरे सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-8 पोलैंड की इगा स्वातेक ने जीत दर्ज कर ली। 12 जुलाई को फाइनल में उनका सामना एनिसिमोवा से ही होगा।
स्वातेक सीधे सेटों में जीतीं विमेंस सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में एनिसिमोवा ने सबालेंका को 6-4 से पहला सेट हरा दिया। सबालेंका ने वापसी की और दूसरा सेट 6-4 के अंतर से ही जीत लिया। एनिसिमोवा ने फिर कमबैक किया और तीसरा सेट 6-4 से अपने नाम कर मैच भी जीत लिया। दूसरे सेमीफाइनल में स्वातेक ने स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनकिक को 6-2, 6-0 के अंतर से सीधे सेटों में ही हरा दिया।

विंबलडन फाइनल में पहुंचने के बाद अमेरिका की अमांडा एमिनिसोवा को खुद पर विश्वास नहीं हुआ।
मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी हारी मेंस डबल्स में भी दोनों सेमीफाइनल के नतीजे आ गए। वर्ल्ड नंबर-1 और नंबर-4 जोड़ी को हार का सामना करना पड़ गया। अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के मैट पाविच की नंबर-1 जोड़ी को नीदरलैंड के डेविड पेल और ऑस्ट्रेलिया के रिंकी हिजिकाता की गैर वरीय जोड़ी ने 3 सेट में हराया। दोनों ने 7-6 (7-2), 6-7 (5-7), 6-7 (9-11) से सेमीफाइनल जीता।
दूसरे नॉकआउट मुकाबले में स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस की नंबर-4 जोड़ी को ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और जूलियन कैश की नंबर-5 जोड़ी ने सीधे सेट में हराया। ब्रिटिश पेयर ने 6-3, 6-4 से मुकाबला जीता।
मेंस सिंगल्स का सेमीफाइनल लाइन-अप मेंस सिंगल्स में नोवाक जोकोविच, जैनिक सिनर, कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्ज ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। टॉप-4 के मुकाबले 11 जुलाई को खेले जाएंगे। 9 जुलाई को देर रात वर्ल्ड नंबर-1 इटली के जैनिक सिनर ने अमेरिका के बेन शेल्टन को 7-6 (7-2), 6-4, 6-4 के अंतर से हराकर बाहर किया।
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने इटली के फ्लाविया कोबोली को 4 सेट में हराया। जोकोविच ने पहला सेट 6-7 (6-8) के अंतर से गंवाया। हालांकि, उन्होंने वापसी की और 6-2, 7-5, 6-4 से बाकी 3 सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

सब्रिया के नोवाक जोकोविच 24 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं।