विदिशा में संत रामपाल के अनुयायियों का विरोध प्रदर्शन: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कलेक्टर को दिया ज्ञापन – Vidisha News

विदिशा में संत रामपाल के अनुयायियों का विरोध प्रदर्शन:  सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कलेक्टर को दिया ज्ञापन – Vidisha News


विदिशा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को संत रामपाल महाराज के अनुयायियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। अनुयायियों ने उत्तराखंड निवासी हिमांशु जोशी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरुद्ध

.

यह है मामला

अनुयायियों का आरोप है कि करीब दो महीने पहले हिमांशु जोशी ने सोशल मीडिया पर संत रामपाल उनके आश्रम और विशेषकर महिला भक्तों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणियां की थीं। पूर्व में की गई शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मामला करोड़ों भक्तों की आस्था से जुड़ा

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह मामला करोड़ों भक्तों की आस्था से जुड़ा है। एक भक्त ने बताया, “हम संत रामपाल को भगवान मानते हैं। वह हमें हमेशा कानून का पालन करने की सीख देते हैं। इसलिए गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हमने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की अपील की है।”

अनुयायियों के अनुसार, देशभर में संत रामपाल के लगभग 11 करोड़ अनुयायी हैं। इस तरह की टिप्पणियां न केवल एक व्यक्ति बल्कि समस्त अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं।



Source link