शादी से इनकार किया तो महिला को सरेआम पीटा: नाबालिग को इंस्टा पर बात करने धमकाया, दोनों मामलों में केस दर्ज – Indore News

शादी से इनकार किया तो महिला को सरेआम पीटा:  नाबालिग को इंस्टा पर बात करने धमकाया, दोनों मामलों में केस दर्ज – Indore News



इंदौर के संयोगितागंज थाने में 17 साल की एक लड़की ने शिकायत दी है कि महू का रहने वाला लक्की खान उसे छेड़ रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

.

लड़की ने बताया कि करीब 3 साल पहले उसकी लक्की से एक शादी में पहचान हुई थी। लक्की ने उसका मोबाइल नंबर लिया और फिर इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। कुछ समय तक दोनों की बात होती रही, लेकिन कुछ महीनों पहले लड़की ने उससे बात करना बंद कर दी।

एक दिन पहले जब वह सन्मति स्कूल के पास से जा रही थी, तभी लक्की पीछे आया और बोला – “तू मुझसे बात क्यों नहीं करती? इंस्टाग्राम पर फिर से बात शुरू कर।” जब लड़की ने मना किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी।

घबराई लड़की ने घर जाकर परिजनों को बताया। परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने छेड़छाड़ और धमकी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।

जबरदस्ती शादी करना चाहता था युवक, मना करने पर की मारपीट

गांधी नगर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दिलीप मोहनिया नाम के युवक के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया है।

32 साल की महिला ने बताया कि वह काम पर जा रही थी, तभी दिलीप ने मंदिर के पास उसे रोक लिया। दिलीप उससे पिछले डेढ़ साल से जान-पहचान में था। उसने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है और अपने पति को छोड़ने के लिए कहा।

जब महिला ने मना किया तो दिलीप ने सड़क पर ही उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके पति की हत्या कर देगा।

महिला ने अपने पति को सब कुछ बताया। इसके बाद दोनों थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब दिलीप की तलाश कर रही है।



Source link